Rakhi Sawant Video: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. राखी हाल ही में उमराह करने के लिए मक्का गई थीं. उमराह करने के बाद राखी मुंबई वापस आ गई हैं और एयरपोर्ट पर उनका खास तरह से स्वागत हुआ है. राखी का उनके दोस्तों और फैंस से फूलों के साथ स्वागत किया. राखी को देखकर पैपराजी उनका नाम चिल्लाने लगे तो एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हे राखी नहीं फातिमा बोलो.


राखी सावंत जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आईं तो एक आदमी उन्हें माला पहनाने के लिए आगे आया लेकिन उन्होंने खुद को पीछे कर लिया और माला अपने हाथ में ले ली. उसके बाद उन्होंने एक महिला को अपने गले में हार पहनाने दिया.


पैपराजी को कही ये बात
राखी को देखकर सभी लोग उनका नाम चिल्लाने लगे. राखी बाहर आईं और उन्होंने कहा- राखी नहीं, फातिमा  बोलो. इसके बाद पैपराजी ने उनकी बात मान ली और उन्हें फातिमा कहने लगें.



डॉक्यूमेंट में बदलेंगी नाम?
जब एक रिपोर्टर ने राखी से पूछा कि क्या वो डॉक्यूमेंट में अपना नाम बदलेंगी? इस पर राखी ने कहा- भगवान ने मुझे ऐसा ही बनाया है. वह मुझे वैसे ही प्यार करते हैं जैसी मैं हूं. वह नहीं चाहते कि मैं डॉक्यूमेंट में अपना नाम बदलूं.


राखी ने शेयर किए कई वीडियो
उमराह करने गई राखी सावंत ने मक्का से कई वीडियो शेयर किए थे. राखी ने रोत हुए अपने कई वीडियो शेयर किए थे. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. कई लोगों ने इस पब्लिसिटी स्टंट बताया था.


रिपोर्ट्स की माने तो आदिल खान से शादी करने के लिए राखी ने इस्लाम कबूल किया था. बाद में राखी ने आदिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. एक महिला ने भी आदिल पर रेप के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो का इंतजार हो सकता और लंबा, इस वजह से पोस्टपॉन्ड होगा 'बिग बॉस 17'