Shafaq Naaz On Avinash Sachdev: बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है और एल्विश यादव शो के विनर भी बन चुके हैं. लेकिन इस रियलिटी शो के तमाम कंटेस्टेंट्स अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो में अविनाश सचदेव और फलक नाज़ की काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखने को मिली थी. अविनाश ने बिग बॉस ओटीटी 2 में रहने के दौरान फलक के लिए अपनी फीलिंग्स भी कबूल की थी.
वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान ये रुमर्स भी छाए थे कि अविनाश पहले फलक की बहन शफक नाज़ को भी डेट कर चुके हैं. हालांकि शफ़क ने उस समय इन रिपोर्टों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. यहां तक कि फलक ने भी इस बारे में कुछ नहीं बोला और कहा कि वह अविनाश के शो से बाहर आने का इंतजार करेंगी और फिर वे इस बारे में बात करेंगी. वहीं बाहर आने के बाद अविनाश ने खुलासा किया था कि उनका शफक के साथ कोई सीरियस रिलेशनशिप नहीं था और वह रोमांटिकली इंवॉल्व नहीं थे. लेकिन अब शफक नाज ने अविनाश संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
शफक नाज ने अविनाश सचदेव को लेकर क्या कहा? दरअसल ईटाइम्स से बात करते हुए शफक नाज ने कहा यह निराशाजनक और दुखद है कि अविनाश इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अविनाश को उनके रिश्ते की गरिमा का सम्मान करना चाहिए था और उनकी फीलिंग्स को तुच्छ नहीं समझना चाहिए था. शफक ने आगे कहा, “ रिलेशनशिप में रहना कोई शर्म की बात नहीं है. शफक ने कहा कि अविनाश सचदेव कई रिश्तों में थे इसलिए उनका रिश्ता अविनाश के दिमाग से निकल गया होगा लेकिन मुझे ये क्लियरली याद है क्योंकि ये मेरा पहला सीरियस रिलेशनशिप था और दिल टूटना था.“
शफक ने अविनाश के साथ रिश्ते में होने बात की कंफर्मशफक ने आगे बताया कि उन्होंने और अविनाश ने तेरी मेरी लव स्टोरीज की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी. यह 11 साल पहले की बात है और अविनाश अपने सीरियस रिश्ते से बाहर निकले ही थे कि उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. शफक और अविनाश छह महीने तक साथ रहे लेकिन अविनाश ने अचानक उनसे बात करना बंद कर दिया. शफक ने कहा कि तब सोशल मीडिया इतना एक्टि नहीं रहता था और इसलिए रिश्ते को सीक्रेट रखना आसान था. एक्ट्रेस ने मेंशन किया कि अविनाश ने उस पर भूत-प्रेत का साया डाला था और वह आज इस पर हंस सकती है, लेकिन तब उसके लिए यह आसान नहीं था.
शफक को फलक और अविनाश की बॉन्डिंग से नहीं है कोई प्रॉब्लमशफक ने ये भी क्लियर किया कि उन्हें अपने परिवार पर भरोसा है और उन्हें फलक और अविनाश के दोस्त होने से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इतनी रूढ़िवादी नहीं हैं कि अपनी बहन से अपने एक्स बॉयफ्रेंड से दूर रहने की उम्मीद करें. महाभारत एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह सिर्फ इस बात से नाराज थीं कि अविनाश ने उनके रिश्ते का रिस्पेक्ट नहीं किया.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 17: खतरों के खिलाड़ी 13 से ये टीवी सेलेब्स बिग बॉस के घर में आ सकते हैं नजर! मेकर्स ने किया अप्रोच