Adil Durrani-Somi Khan: राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान ने 'बिग बॉस 12' फेम सोमी खान से शादी रचा ली है. शादी सोमी के होम टाउन जयपुर में हुई और फिर दोनों अपने रिसेप्शन के लिए बेंगलुरु चले गए. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोमी ने खुलकर बताया कि वे दोनों कैसे मिले और शादी के लिए उनके परिवार का कैसा रिएक्शन था. 


'हम एक अवॉर्ड शो में मिले थे'


सोमी खान ने बताया, 'हमारी शादी 3 मार्च को हुई थी, हम एक शूटिंग के दौरान मिले थे. लेकिन हम पहली बार एक अवॉर्ड शो में मिले थे और हमें एक-दूसरे को जानते हुए 7 महीने हो गए हैं. हम शुरू में दोस्त बने और फिर हमारे मन में एक-दूसरे के लिए फाीलिंग्स आ गईं और अब हमने शादी करने का फैसला किया.'






'ये कोई गुपचुप शादी नहीं'


आदिल से शादी रचाने पर सोमी ने कहा, ' ये कोई गुपचुप शादी नहीं है, हम शादी करना चाहते थे लेकिन हम इसे प्राइवेट रखना चाहते थे. हम कोई निगेटिविटी, विवाद या पब्लिसिटी स्टंट नहीं चाहते थे. हम इसे केवल अपनी फैमिली के साथ ही रखना चाहते थे. तो शादी का दिन हमारे माता-पिता ने तय किया और उस दिन हमारी शादी हो गई.'


आदिल के परिवार के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं सोमी


सोमी ने आगे बताया, 'माशाल्लाह, आदिल के परिवार से मेरी बॉन्डिंग कमाल की है. मैं जयपुर से हूं जबकि आदिल का परिवार साउथ से है इसलिए एक-दूसरे को जानना बहुत अच्छा था. ये सभी शादी से बेहद खुश हैं. अल्लाह का शुक्र है, सब कुछ ठीक हो गया.'






राखी के एक्स पति की बीवी बन चुकीं सोमी ने खुलासा किया कि, 'आदिल के परिवार की ओर से शादी से पहले और शादी के बाद दोनों तरफ से कई रस्में हुईं. मेरे ससुराल में मेरे स्वागत के लिए कुछ प्यारी रस्में हुईं. आदिल अब जयपुर के दामाद हैं, इसलिए कई रस्में हुईं और हम जल्द ही अपनी शादी की रस्मों की फोटोज शेयर करेंगे. आदिल के परिवार के साथ बेंगलुरु में हमारा रिसेप्शन था.'


​आदिल-राखी के विवाद पर बोलीं सोमी


सोमी ने कहा, 'मैं जानती हूं कि आदिल बहुत कुछ झेल चुका है, लेकिन अब जब हम एक नए सफर पर निकल रहे हैं. तो मैं पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती, इसीलिए इसे अतीत कहा जाता है और ये खत्म हो चुका है. मैं कभी भी उन इंटरव्यू और वीडियो को देखना नहीं चाहती थी, मैं केवल आदिल के साथ अपने भविष्य को देख रही हूं न कि उसके अतीत को.'


 


 


यह भी पढ़ें: Miss World 2024 हारने के बाद खूब रोईं सिनी शेट्टी, मां ने ऐसे संभाला, इमोशनल कर देगा वीडियो