Rakhi Sawant on Her In Laws: मनोरंजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. कभी इकरार तो कभी इंकार करते हुए ये तो फाइनल हो ही गया कि राखी और आदिल (Rakhi And Adil) ने निकाह कर लिया है. लेकिन इस बीच राखी सावंत ने अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कुछ लोग आदिल को पैसों का लालच देकर मुझसे अलग करना चाहते हैं. 


ससुरालवालों पर लगाए इल्जाम


राखी सावंत का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वो काफी इमोशनल होती नजर आ रही हैं. राखी कहती हैं कि कुछ लोग आदिल से मुझको अलग करना चाहते हैं. आदिल मुझसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन मैसूर में कुछ लोग उन्हे वापिस बुला लेना चाहते हैं. पैसों का लालच देकर वो आदिल को मुझसे अलग कर देना चाहते हैं. लेकिन आदिल को पैसों का कोई लालच नहीं है. 


 






राखी पढ़ती हैं नमाज


बुर्का पहनने को लेकर राखी कहती हैं कि मैंने बुर्का पहना है क्योंकि मेरे शौहर मुस्लिम हैं तो मेरा फर्ज बनता है. मैंने कलमा पढ़ा है, मेरा फर्ज बनता है नमाज पढ़ना. मैं अपने गॉड को भी प्रे करती हूं और नमाज भी पढ़ती हूं. मै जीसस को भी मानती हूं और अल्लाह को भी मानती हूं. मुझे कोई रोक नहीं सकता. आगे राखी इमोशनल होकर कहती हैं कि मैं मैसूर वालों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मुझे और आदिल को जुदा ना करें. 


7 महीने पहले हो चुकी है राखी की वेडिंग


ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादी को 7 महीने हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने मई 2022 में बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ निकाह किया था. आदिल से शादी करने राखी ने धर्म परिवर्तन भी किया जिसपर जमकर बवाल हुआ था. हाल ही में राखी हिजाब में भी नजर आई थीं और राखी के हिजाब (Rakhi Sawant In Hijab) में नजर आने पर भी फैंस हैरान हैं. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'तुझ जैसा नालायक...' शालीन भनोट पर बुरी तरह भड़की टीना दत्ता, लव स्टोरी का हुआ भंडाफोड़