Anupama Spoiler Alert: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में आपने अब तक देखा कि पारितोष को जेल जाने से बचाने के लिए वनराज को बा के गहने गिरवी रखने पड़े और इस बात से दुखी बा जाकर अनुपमा को उल्टा-सीधा सुनाती है और उसे बद्दुआ भी देती है कि उसकी जिंदगी में भी भूचाल आएगा. अनुपमा ये बातें सुनकर काफी सहम जाती है और उपरवाले से दुआ करती है कि उसका परिवार सही सलामत रहे. 


काव्या के काम से खुश नहीं होगा वनराज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या वनराज से कहेगी कि वो किसी भी हालत में अपना करियर नहीं छोड़ने वाली है. वनराज अपना देखे और वो सिर्फ अपना देखेगी. दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा को माया से जलन महसूस होगी क्योंकि वो छोटी अनु के कुछ ज्यादा ही करीब जा रही है. दूसरी तरफ माया तैयारी कर रही है अनुज और अनुपमा की जिंदगी में भूचाल लाने की. शाह हाउस में मकर संक्राति की तैयारियां चल रही होंगी और तभी काव्या कहेगी कि वो कुछ इवेंट के पासेस अरेंज करेगी तो सब मकर संक्रांति मनाने बाहर चलेंगे. काव्या ऑफिस जाने के लिए कहेगी, वनराज उसे रोकने की कोशिश करेगा लेकिन बापूजी काव्या को काम पर जाने की हरी झंडी दे देंगे. काव्या अपने डायरेक्टर से मिलेगी तो वनराज को जलन होगी.


माया की होगी एंट्री
अनुज अनुपमा से कहेगा कि वो छोटी अनु को जल्द ही अडॉप्ट कर लेगा और माया पीछे से अनुज और अनुपमा की हर हरकत को रिकॉर्ड करेगी. दूसरी तरफ काव्या अपने डायरेक्टर मोहित को घर ले आएगी. काव्या वनराज के सामने ही अपने डायरेक्टर की तारीफें करेगी और वनराज को फिर से जलन होगी. अनुज और अनुपमा अपने अच्छे दिनों की बात कर ही रहे होते हैं कि तभी बरखा और अंकुश लड़ते हुए घर के अंदर आते हैं. बरखा अनुज अनुपमा के सामने ही अंकुश से लड़ने लग जाती है. बरखा कहने लग जाती है कि अंकुश अपनी नाजायज औलाद को घर पर नहीं ला सकता. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा वनराज को काव्या को लेकर समझाने की को कोशिश करेगी. दूसरी तरफ अनुपमा के घर में एक अनजान पार्सल आएगा और उस पार्सल में वही ड्रेस होगी, जो छोटी अनु अपने मम्मी-पापा से मांग रही होती है और साथ ही वो एक लेटर भेजती है कि वो संक्रांति पर छोटी अनु से मिलने आ रही है.


यह भी पढ़ें- 'शार्क टैंक इंडिया 2' में पहुंचे तारक मेहता के जेठालाल...कर दिया जजेस की नाक में दम, देखें मजेदार वीडियो