Antara srivastav Thank To Amitabh Bachchan: हाल ही में मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया था. कॉमेडियन राजू हार्ट अटैक के चलते असमय दुनिया को अलविदा कह गए. 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद राजू श्रीवास्तव ने 21 सितम्बर को आखिरी सांसें लीं थीं. इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स कॉमेडियन के परिवार के साथ खड़े रहे थे. गमगीन परिवार ने इन्ही में से एक अभिनेता के प्रति आभार व्यक्त किया है.


राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया. 


अमिताभ की मिमिक्री से राजू को हासिल हुई थी शोहरत


देश के सबसे चहेते कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से असली पहचान मिली थी. बिग-बी भी राजू के बहुत बड़े फैन रहे हैं. राजू के अंतिम पलों में बिग बी ने एक ऑडियो भेजा था जिसे सुनकर कॉमेडियन ने हरकत भी की थी. इस सबके बीच अब राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने कॉमेडियन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज को शेयर किए हैं. इनमें राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन के साथ देखा जा सकता है. दूसरी फोटो में अमिताभ बच्चन का वो ब्लॉग का है, जिसमें उन्हें राजू के निधन और दोस्त को खोने की बात लिखी थी. 


अंतरा का ये नोट पढ़ आ जाएंगे आंखों से आंसू


फोटोज को शेयर करते हुए अंतरा ने लिखा, "इस मुश्किल समय में हर दिन हमारा साथ देने के लिए मैं श्री अमिताभ बच्चन अंकल का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. आपकी प्रार्थना ने हमें ढेर सारी ताकत और सपोर्ट दिया, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे. आप मेरे पिता के आइडल, प्रेरणा प्यार और गुरु हैं. जब से मेरे पिता ने आपको बड़े पर्दे पर देखा था, आप उनके साथ रहे. उन्होंने आपको ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी फॉलो किया है.' अंतरा ने आगे लिखा, 'उन्होंने अपने फोन में आपका नंबर 'गुरु जी' के नाम से सेव किया था. आप पापा के अंदर पूरा बसे हुए थे. आपके भेजे ऑडियो पर उनका हरकत करना इस बात का सबूत है कि आप उनके लिए क्या थे. मेरी मां, भाई आयुष्मान, मेरे पूरे परिवार, मैं अंतरा आपका दिल से आभारी हूं. दुनियाभर में जो प्यार और तारीफ उन्हें मिली है वो आपकी वजह से है. शुक्रिया."






राजू श्रीवास्तव को कहा जाता था सेकेंड अमिताभ बच्चन


कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने लंबे समय तक अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके ही शोहरत हासिल की थी. वह उनकी आवाज में दमदार डायलॉग तो क्या गाना भी हू-ब-हू गा लिया करते थे. राजू को उनके शुरुआती करियर में सेकेंड अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया जाता था. इस प्यार को राजू ने हमेशा बनाए रखा और बच्चन परिवार से अपने जीवन के आखिरी पलों में भी जुड़े रहे. मेगास्टार बिग-बी ने भी अपने फेवरेट कॉमेडियन के लिए प्यार में कोई कमी नहीं की. 


कोमा में भी बिग-बी का ऑडियो सुन राजू में हुई हरकत


बता दें कि, 10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एक होटल के जिम में हार्ट अटैक आया था. इसकी वजह से वह बेहोश हो गए थे. कॉमेडियन का ट्रेनर उन्हें एम्स अस्पताल लेकर गया था. यहीं पर 42 दिनों तक राजू का इलाज चला था. वेंटिलेटर पर कोमा में पड़े राजू श्रीवास्तव के लिए अमिताभ बच्चन के एक ऑडियो भेजा था जिसे सुनकर जिसे सुनकर कॉमेडियन ने थोड़ी हरकती थी लेकिन ब्रेन डेड के चलते वह जिंदगी की जंग हार गए. 


राजू श्रीवास्तव की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी पोस्ट, अंतिम विदाई पर पिता को मिले सम्मान को देख भावुक हुईं अंतरा