Net Worth Of Raju Srivastav: बॉलीवुड के महान हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. देश के चहेते कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज इस दुनिया को अलविदा कह गए. बीते करीब 42 दिनों से दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू आखिरकार जिंदगी की इस जंग को हार गए. कॉमेडियन अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को बिलखता छोड़ गए हैं.  गजोधर भैय्या (Gajodhar Bhaiya) के नाम से मशहूर कॉमेडियन ने दुनियाभर में शोहरत हासिल की थी. स्टैंडप अप कॉमेडी से करियर की शुरुआत करने वाले राजू श्रीवास्तव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. अपनी मेहनत के दम पर राजू श्रीवास्तव ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी ऊंचा नाम कमाया और अच्छी-खासी दौलत हासिल की. वह एक शो के लिए करीब 4 से 5 लाख रुपये फीस चार्ज करते थे. कॉमेडी के इस बादशाह की टोटल नेट वर्थ जानकर आपको उनकी शोहरत का अंदाजा लग जाएगा. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव अपने हर स्टेज शो के लिये 4 से 5 लाख रुपये की मोटी रकम लेते थे. इसके साथ विज्ञापन, होस्टिंग और फिल्मों से भी राजू श्रीवास्तव कमाई होती थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, राजू श्रीवास्तव की टोटल नेटवर्थ (Raju Shrivastava Net Worth) 20 करोड़ रुपये की है. इसके साथ राजू श्रीवास्तव के पास खुद का शानदार घर भी है. उनके घर में उनके लिये तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा उनके पैतृक गांव कानपुर में भी उन्होंने एक आलाशीन मकान बनाया था.


कार कलेक्शन (Raju Shrivastav Car Collection) 


राजू श्रीवास्तव एक्टिंग, कॉमेडी के अलावा शानदार कारों के भी बहुत शौकीन रहे थे. उनके पास कार का बेहतरीन कलेक्शन है जिसमें इनोवा, बीएमडब्लू 3 और ऑडी क्यू7 जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं लेकिन जमीन से जुड़े इस कलाकार में दिखावा नहीं था. वह सोशल मीडिया पर आम लोगों से जुड़े रहते थे. 


राजू श्रीवास्तव का करियर (Raju Shrivastav Career) 


करियर की बात करें तो राजू श्रीवास्तव ने शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर (Baazigar), आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya), मैं प्रेम की दीवानी हूं (Main Prem Ki Diwani Hoon) और कैदी (Qaidi) जैसी फिल्मों में काम किया था.  आपको याद हो तो राजू टीवी शो शक्तिमान में भी काम नजर आए थे, के पहले सीजन में भाग लेने के बाद जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.


Raju Srivastava Biography: सत्य प्रकाश कैसे बन गए थे राजू श्रीवास्तव? अमिताभ बच्चन ने बदल दी कॉमेडियन की जिंदगी


Raju Srivastav Death: 50 रुपये के लिए राजू श्रीवास्तव किया करते थे ये काम, कॉमेडी किंग बनने का सफर कुछ यूं किया तय