एक्स बॉयफ्रेंड के साथ पर्दे पर रोमांस करेंगी शिवांगी जोशी? प्रोड्यूसर राजन शाही से की मुलाकात
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 07 May 2024 06:00 PM (IST)
Shivangi Joshi New Project: शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब खबर है कि एक्स कपल फिर से साथ काम करने जा रहे हैं.
फिर से साथ काम करेंगे एक्स कपल शिवांगी-मोहसिन
Shivangi Joshi Shared Screen With Mohsin Khan: शिवांगी जोशी कम उम्र में ही टीवी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अब तक कई हिट सीरियल में काम किया है. शिवांगी को असली पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में निभाए किरदार अक्षरा से मिली. इस सीरियल में उनके अपोजिट मोहसिन खान नजर आए थे.
सीरियल के दौरान ही शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बीच करीबियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि अब खबर है कि शिवांगी और मोहसिन ब्रेकअप के बाद फिर से स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. क्या साथ काम करेंगे एक्स कपल शिवांगी-मोहसिनशिवांगी और मेहसिन के साथ काम करने की खबरें तब आईं हैं जब राजन शाही ने शिवांगी और मोहसिन के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. 'ये रिश्ता क्या कहलता है' से दोनों के जाने के बाद फैंस काफी निराश थे. लेकिन अब फिर से दोनों को एक साथ देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शिवांगी और मोहिसन राजन शाही से क्यों मिले हैं इसको लेकर फैंस के मन में कई सवाल हैं जो वो कमेंट्स के जरिए पूछ रहे हैं. फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या मोहसिन और शिवांगी फिर से एक साथ नजर आने वाले है? फिलहाल दोनों के साथ काम करने को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी बनती हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा . शिवाांगी जोशी करेंगी ओटीटी डेब्यूवर्कफ्रंट की बात करें तो शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद सीरियल 'बरसातें मौसम प्यार का' में कुशाल टंडन के साथ नजर आई थीं. ये सीरियल जल्द ही बंद हो गया. लेकिन सीरियल खत्म होने के बाद दोनों के डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं. यहां तक खबर आई थी कि शिवांगी और कुशाल जल्द ही सगाई करने वाले हैं. लेकिन दोनों ही इन खबरों के झूठा बताया. अब खबर है कि शिवांगी ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं. इस सीरीज में नजर आए मोहसिन खानमोहसिन की बात करें तो एक्टर ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं. वो वेब सीरीज 'जब मिला तू' में नजर आए थे. इस सीरीज में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा सिंह नजर आई थीं. सीरीज में मोहसिन के नए लुक को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. यह भी पढ़ें: 5 बार 'बिग बॉस' का ऑफर ठुकरा चुका है 'अनुपमा' का ये एक्टर, बताई रिजेक्शन की वजह