Karan Patel News: वो एक्टर जिसे टेलीविजन का शाहरुख खान कहा जाता है, कई हिट टीवी शो में अभिनय करने के बावजूद अब बेरोजगार है और काम की तलाश में है. हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि उसमें भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.


इस एक्टर को हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के अबॉर्शन की खबर शेयर करने के लिए ट्रोल किया गया था. वह कोई और नहीं बल्कि करण पटेल हैं.


एक गलती ने बर्बाद किया था करियर
करण पटेल टीवी इंडस्ट्री का एक फेमस नाम हैं. एक्टर ने एकता कपूर के शो 'कहानी घर घर की' से अपनी शुरुआत की और फिर 'कसौटी जिंदगी की', 'कसम से', 'करम अपना-अपना', 'केसर' जैसे कई हिट शोज दिए. इतने सारे शोज करने के बाद करण एक घरेलू नाम बन गए. इसके बाद उन्होंने 'कस्तूरी' शो में काम किया जिसके बाद उनका करियर बर्बाद होना शुरू हो गया. 






एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह सेट पर शराब पीकर हंगामा करते थे. उन्होंने इस शो के बंद होने का कारण खुद को माना. उन्होंने कहा, 'ये मेरे लाइफ का सबसे काला दौर रहा है. 'कस्तूरी' एक वजह से बंद हो गया था और इसका कारण मैं था. बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते हैं, मैं एक सुपरस्टार था. मैंने सोचा कि मेरे बिना शो चलेगा ही नहीं.'


3 साल तक नहीं मिला कोई काम
'कस्तूरी' बंद होने के बाद एक्टर के पास कोई शो नहीं था और उन्होंने रियलिटी शो में काम करना शुरू कर दिया. ऐसी खबरें थीं कि एक्टर का अहंकार उन्हें काम न मिलने के पीछे की वजह बना. उसी इंटरव्यू में, करण पटेल ने 3 साल तक काम नहीं मिलने की बात स्वीकार की और कहा, 'लगभग ढाई या तीन साल तक, मुझे काम नहीं मिला था. लोगों ने सोचा कि मैं छुट्टी पर हूं लेकिन मैं नहीं था, मैंने जो किया उसकी वजह से लोग मुझे काम नहीं देना चाहते थे.'



एकता कपूर ने दिया काम
3 साल बाद वो एकता कपूर ही थीं, जिन्होंने अपने टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' के साथ करण पटेल को काम दिया. इसमें दिव्यांका त्रिपाठी भी थीं. ये शो काफी हिट रहा और लंबे समय तक टीआरपी में टॉपर रहा. दिव्यांका के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई और उन्होंने शो के साथ अपने करियर को दोबारा शुरू किया. 


यह भी पढ़ें:  ब्रेकअप के बाद एक्स के इज्जत की धज्जियां उड़ा चुके हैं ये स्टार्स, दिव्यांका त्रिपाठी जैसे बड़े नाम है लिस्ट में शामिल