5 बार 'बिग बॉस' का ऑफर ठुकरा चुका है 'अनुपमा' का ये एक्टर, बताई रिजेक्शन की वजह
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनुपमा में तपिश का किरदार निभा रहे एक्टर कुवंर अमर सिंह हैं.
इस वक्त बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर कई स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. हर तरफ बिग बॉस की चर्चा हो रही है. ऐसे में एक्टर ने एक खुलासा किया है.
कुंवर अमर ने बताया है कि वो 5 बार बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुके हैं. क्योंकि उन्हें इस शो से मिला फेम नहीं चाहिए.
कुंवर अमर ने हाल ही में ईटाइम्स को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये शो ऐसा है जहां आपकी ऐसी पर्सनेलिटी बाहर आ जाती है जिसे आप दिखाना ही नहीं चाहते हैं.
एक्टर ने आगे कहा कि बिग बॉस से मिला फेम एक एक्टर के करियर में यूज नहीं किया जा सकता. इसलिए वो ऐसे शो में पार्टिसिपेट नहीं करना चाहते.
कुंवर अमर ने कहा कि वो नए प्रोजेक्ट्स तो करना चाहते हैं लेकिन बिग बॉस नहीं करना चाहते हैं.
इस वक्त 'अनुपमा' में कुंवर अमर के किरदार तपिश उर्फ टीटू को काफी पसंद किया जा रहा है. वो शो में एक पॉपुलर डांसर बने हैं. रियल लाइफ में भी कुंवर अमर एक बेहतरीन डांसर हैं .