Disha Parmar and Rahul Vaidya: टीवी इंडस्ट्री के चहेते कपल दिशा परमार और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य पेरेंट्स बन चुके हैं. राहुल वैद्य फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर कर रहे हैं.  हाल ही में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें राहुल के पापा अपनी पोती के साथ खेलेत हुए नजर आ रहे हैं. 




इस फोटो को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा- 'दादा जी अपनी पोती के साथ खेलेत हुए, इससे बड़ा सुख नही हो सकता...'. पोस्ट को देखकर हर कोई प्यार लुटा रहा है. इसके अलावा राहुल ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें दिशा और राहुल का अपनी बेटी के साथ आने पर वेलकम हुआ है. राहुल की बहन और मम्मी-पापा ने गर्मजोशी के साथ इन तीनों का स्वागत किया है. 






वीडियो में राहुल की मम्मी दिशा को कुछ गिफ्ट भी देती हुई नजर आ रही हैं. साथ में नन्ही परी की बुआ और दादा-दादी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में राहुल वैद्य ने लिखा- '23 सितंबर 2023 हमारी लाइफ का सबसे खास दिन होगा! जब पत्नी और बच्ची घर आए तो इससे बेहतर जन्मदिन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. इस साल गणेश चतुर्थी में हमारे घर लक्ष्मी जी आई हैं'.


दिशा और राहुल की लव स्टोरी


राहुल वैद्य और दिशा परमार की मुलाकात सालों पहले एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. दिशा को राहुल द्वारा गाए गए एक गाने में दिखाया गया था. हालांकि उनके डेटिंग की अफवाहें थीं. बिग बॉस 14 में राहुल ने दिशा को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों ने 16 जुलाई, 2021 को शादी कर ली. 


यह भी पढ़ें: Charu Asopa-Rajeev Sen ने बेटी Ziana के साथ सेलिब्रेट किया डॉटर्स डे, एक्स-कपल को साथ देख फैंस बोले- 'फिर से ड्रामा'