Roadies 19: रोड़ीज शो में गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती गैंग लीडर के रूप में हैं, जबकि सोनू सूद इस शो के होस्ट हैं. रोडीज़ के होस्ट होने के अलावा, सूद के पास कुछ गुप्त शक्तियां भी हैं. हाल ही में शो ने गैंग री-शफल ट्विस्ट से फैंस को शॉक्ड कर दिया. पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट अभिरूप और जोगिंदर बाहर हो गए थे. 


गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच एक बार फिर हुई लड़ाई


इस सीजन को प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच होने वाले झगड़ों से भी काफी फायदा मिल रहा है. जबकि वोट-आउट के दौरान आखिरी लड़ाई काफी तीखी थी, आने वाले एपिसोड में होने वाली लड़ाई दर्शकों को हैरान कर देगी. 


गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच खड़ा हुआ नया विवाद


नए प्रोमो में गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला एक बार फिर भिड़ते नजर आ रहे हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब गैंग लीडर रिया ने बताया की प्रिंस ने उसे और गौतम को 'फट्टू कहकर पोस्ट करने से उसे अपमानित महसूस हुआ. प्रिंस ने अंदर आकर कहा कि उन्हें अपने सोशल मीडिया पर जो कुछ भी महसूस होता है उसे लिखने का पूरा अधिकार है.


 






उन्होंने कहा कि वह लोगों की पीठ पीछे बोलने में विश्वास नहीं रखते. इस पर गौतम ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रिंस अपनी रणनीति से नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं प्रिंस गौतम ने गुस्से में आकर गौतम को कहा, 'इस बार मुझे छूने की हिम्मत मत करना'. बता दें कि गैंग लीडर्स रिया चक्रवर्ती, गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच होने वाली लड़ाई और बहस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है. 


 


यह भी पढ़ें:  अनुज की बहन से लेकर Anupama की दोस्त तक, Rupali Ganguly के शो को इन सेलेब्स ने बोला बाय-बाय