Priyanka Chahar-Ankit Gupta: प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को ‘उडारियां’ से काफी फेम मिला था. शो में उनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी. असल जिंदगी में भी फैंस उन्हें एक साथ देखना चाहते थे।. वहीं दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें काफी समय से सुर्खियों में बनी रहीं. प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता बिग बॉस में भी नजर आए थे और शो के दौरान उनकी केमिस्ट्री बेमिसाल थी. बाद में, फैंस ने उन्हें पार्टियों और कई इवेंट्स में एक साथ देखा. एक दूसरे का हाथ थामे और जन्मदिन पर खास सरप्राइज देते हुए, प्रियंका और अंकित टेलीविजन इंडस्ट्री के 'परफेक्ट कपल' बन गए थे. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से उनके ब्रेकअप के रूमर्स फैले हुए हैं. वहीं अब प्रियंका ने कुछ ऐसा कहा है जिससे उनका अंकित गुप्ता से रिश्ता टूटने कंफर्म सा लग रहा है.
क्या प्रियंका ने अंकित से ब्रेकअप कर दिया है कंफर्म? हालाँकि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने ब्रेकअप के रूमर्स पर डायरेक्टली रिएक्ट नहीं किया है लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट क्रिप्टिक स्टेटमेंट से सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में, प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा कि बदलाव अच्छा है और इवोल्व होने के लिए मूव ऑन करना जरूरी है. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि इवोल्व होना हमेशा अच्छा होता है- बदलाव हमेशा अच्छे होते हैं. इवोल्व होने के लिए आगे बढ़ना पड़ता है. इसलिए, निश्चित रूप से, विकसित होना एक अच्छी बात है, चाहे वह रिश्ते में हो या फैशन में." प्रियंका का ये बयान सुर्खियों में छाया हुआ है और कई लोग अटकले लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने अंकित गुप्ता के साथ ब्रेकअप की कंफर्म कर दिया है.
क्यों फैले प्रियंका और अंकित के ब्रेकअप के रूमर्स? प्रियंका और अंकित गुप्ता के अलग होने की अफ़वाहें सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफ़ॉलो करने से शुरू हुईं थीं. बाद में, अंकित गुप्ता तेरे हो जाएं हम से पीछे हट गए जिसमें उनके साथ प्रियंका चाहर चौधरी स्क्रीन शेयर करने वाली थीं. इसने उनके सभी फैंस को चौंका दिया था. वहीं बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, अंकित गुप्ता ने अपने बाहर निकलने का कारण शेयर किया था और कहा, "मैंने रवि-सरगुन के साथ प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया. मुझे नहीं लगता कि मैं अभी उस प्रोजेक्ट के लिए कमिटेड हो पाऊंगा. शायद मुझे खुद को फिर से रिचार्ज करने के लिए कुछ समय चाहिए.
जैसा कि मैंने कहा, शायद इसीलिए मैं इस साल खतरों के खिलाड़ी भी नहीं करूंगा. मैं बस अपने लिए समय निकाल रहा हूँ, इसलिए मैं फिलहाल काम के बारे में नहीं सोच रहा हूं."