Divyanka Tripathi Divorce Rumoured: एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनकी शादी एक्टर विवेक दहिया संग हुई थी. दोनों ने 8 जुलाई 2016 को सात फेरे लिए थे. दिव्यांका और विवेक की शादी को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं. रिपोर्ट्स थीं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. अब विवेक ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

'ये एंटरटेनमेंट है'- बोले विवेक दहियाविवेक ने कहा, 'बहुत मजे आ रहे हैं. मैंने देखा. मैं और दिव्यांका हंस रहे थे. हम लोग आईस्क्रीम खाते-खाते पढ़ रहे थे. हमने सोचा थोड़ा और लंबा होता तो हम पॉपकॉर्न भी मंगा लेते. एंटरटेनमेंट है और कुछ नहीं. मैं भी यूट्यूब व्लॉगिंग करता हूं. मुझे पता है कि क्लिकबेट क्या होता है. तो मैं ये जो बिजनेस मॉडल है उसे बहुत अच्छे से समझता हूं. सनसनी थंबनेल डाल दोगे तो लोग आएंगे. वो वीडियो देखेंगे. लेकिन उसमें कुछ होता नहीं है. आपको कुछ अनरियल लगे तो व्यूज मत बढ़ाओ. फालतू की जो न्यूज होती हैं वो आती रहती हैं. ये फेक एंटरटेनमेंट है.'

बता दें कि दिव्यांका और विवेक की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. दोनों की लव स्टोरी शो ये है मोहब्बतें के सेट से शुरू हुई थी. इस शो में दिव्यांका लीड रोल में थीं. वहीं विवेक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे. दोनों ने साथ में काम किया. फिर वो दोस्त बने और फिर प्यार की शुरुआत हुई. अब दोनों 9 सालों से साथ हैं. 

वर्क फ्रंट पर दिव्यांका टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने ने बनू मैं तेरी दुल्हन जैसे शो से पहचान बनाई थी. इसके बाद उनका शो ये है मोहब्बतें भी सुपरहिट रहा था. फिलहाल उन्होंने टीवी से दूरी बनाई हुई है.

बता दें कि टीवी कपल एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई अलग हो गए हैं. उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. वहीं एक्टर अमन वर्मा और वंदना ललवानी ने भी 9 साल की शादी तोड़ दी है.

ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 5: 'जाट' ने तोड़ा 'बॉर्डर' का रिकॉर्ड, 'गदर' होगी अगला शिकार? जानें 5 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन