मुंबई: टीवी कलाकार और बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘पंच बीट’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. इसी बीच प्रियांक अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में एक इंटरनेमेंट पोर्टल ने खबर दी कि प्रियांक और बेनाफ्शा सूनावाला एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
डेटिंग की खबरें आने के बाद जब एबीपी न्यूज़ ने प्रियांक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बेनाफ्शा को डेट करने की बात से इंकार कर दिया. प्रियांक ने कहा, “मैं और बेनाफ्शा डेट नहीं कर रहे हैं. मैंने कई बार इस बात को साफ किया है कि हम अच्छे दोस्त हैं, इससे ज़्यादा कुछ भी नहीं.”
प्रियांक ने आगे कहा, “मैं अपनी ज़िंदगी के बेहतरीन दौर में हूं जहां मैं अपने काम और प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दे रहा हूं और मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा. हिना खान और प्रीतिका भी मेरी अच्छी दोस्त हैं. और मैं बहुत खुश हूं कि मैं इतने अच्छे लोगों से घिरा रहता हूं.”
गौरतलब है कि प्रियांक अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘पंच बीट’ और प्रीतिका राव के साथ ‘लाल इश्क’ में नज़र आने वाले हैं. बता दें कि बेनाफ्शा और प्रियांक बिग बॉस में एक साथ नज़र आए थे, तभी से दोनों को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अब प्रियांक ने सारी सच्चाई खुद बयान कर दी है.