मुंबई: एकता कपूर ‘नागिन 3’ के शुरू होने के बाद अब अपने अगले सीरियल की तैयारियों मं जुट गई हैं. 11 जून से शुरू हो रहे टीवी सीरियल ‘दिल ही तो है’ के लिए एकता ने अभिनेत्री अस्मिता सूद को चुना है. अस्मिता इस सीरियल में योगिता बिहानी की बेस्ट फ्रेंड के किरदार में नज़र आएंगी.
शो में एंट्री मिलने से अस्मिता काफी खुश हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "मैं एकता कपूर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. जब मेरे पास फोन आया, तो शो के शीर्षक और बड़े परिवार की कहानी को लेकर बहुत उत्साहित थी. मैंने टीवी धारावाहिकों में ज्यादा काम नहीं किया है लेकिन मैं एकता कपूर के साथ काम करने को लेकर खुश हूं."
उन्होंने कहा, "मैं शो को लेकर उत्साहित हूं. बड़े कलाकारों के साथ काम करना कलाकारों के लिए बड़ी जिम्मेदारी है." आपको बता दें कि अस्मिता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडिंग से की थी बाद में उन्होंने साल 2011 में तेलुगू फिल्म ‘ब्रम्मिगडी कता’ से फिल्मों में डेब्यू किया.
इसके अलावा अस्मिता ने साल 2015 में शुरू हुए स्टार प्लस के शो ‘फिर भ न मानें… बदतमीज़ दिल’ में मेहर पुरोहित का किरदार निभाया था. इस सीरीयल में उनके काफी पसंद किया गया था.
'दिल ही तो है' का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होगा. इसमें करण कुंद्रा और पूनम ढिल्लों जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.