Continues below advertisement

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को दस्तक दे चुका है. इस सीरीज में 7 एपिसोड दिखाए गए हैं. इसके सारे एपिसोड 1 घंटे से कम के हैं. इस सीरीज से जो एक्टर सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहा है वो हैं लक्ष्य लालवानी.

इस सीरीज में उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही ह. इस सीरीज में उन्होंने एक आउटसाइडर आसमान सिंह का रोल प्ले किया है, जो बॉलीवुड में स्टार बनना चाहता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले इन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है.

Continues below advertisement

पोरस से मिली पॉपुलैरिटी

लक्ष्य लालवानी का जन्म 19 अप्रैल 1996 में दिल्ली में हुआ था. सबसे पहले एक्टर को 2015 में टीवी शो 'वॉरियर हाई' में देखा गया था. उसके बाद वो 'अधूरी कहानी हमारी' और 'परदेस में है मेरा दिल' में देखा गया. हालांकि लक्ष्य को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली सोनी टीवी के शो 'पोरस' के जरिए.

'किल' में आए नजर

ये सीरियल आजतक टीवी के महंगे शोज में से एक माना जाता है. 'पोरस' में लक्ष्य लीड रोल निभाते हुए दिखाई दिए थे. लक्ष्य ने 2024 में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री मारी. उन्हें फिल्म 'किल' में देखा गया था.

दो प्रोजेक्ट हुए डिब्बा बंद

इस फिल्म में लक्ष्य ने अपनी दमदार और आत्मविश्वास से भरी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. समीक्षको ने भी लक्ष्य के लिए काफी अच्छा रिव्यू दिया था. लक्ष्य का नाम 'दोस्ताना' के सीक्वल से भी जुड़ा था, लेकिन ये प्रोजेक्ट डिब्बा बंद हो गया.

ओटीटी डेब्यू करते ही छा गए

उसके बाद लक्ष्य को धर्मा प्रोडक्शन की एक और फिल्म 'बेधड़क' में कास्ट किया गया, लेकिन ये फिल्म भी नहीं बन पाई. अब द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से लक्ष्य ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है. इस सीरीज में एक्टर ने इतना अच्छा काम किया है कि शाहरुख खान से लेकर बॉबी देओल और करन जौहर तक उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Mahavatar Narsimha On OTT: अब घर बैठे कर पाएंगे 'महावतार नरसिंह' के दर्शन, OTT पर दहाड़ लगा रही है '300 करोड़ी' फिल्म