स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. परिधि की हरकते देख ये कहना गलत नहीं होगा कि सिर्फ बच्चों को संस्कार देने से कुछ नहीं होता. क्योंकि आजकल के बच्चे इन संस्कारों की धज्जियां उड़ाने में सेकंड भी नहीं लगाते.
शो में देखने को मिला कि परिधि के ससुराल वाले जेल में हैं. परिधि ने उन्हें बेवजह फंसाया है. वहीं, वृंदा को पता चल जाएगा कि रणविजय परिधि का इस्तेमाल कर रहा है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अपकमिंग एपिसोड में खूब हंगामा मचने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि परिधि के ससुरालवाले जेल में सूखी रोटी खाने को मजबूर होंगे.
तुलसी से झूठ बोलेगी परिधि
दूसरी तरफ अजय अपने परिवार की हेल्प करने की कोशिश करेगा. वहीं, अजय से पीछा छुड़ाने की परिधि तैयारी करेगी.परिधि के पास तलाक के पेपर्स आने वाले हैं, जिसे देख वो काफी खुश होगी. इधर, परिधि अपनी मां का व्रेनवॉश करेगी. वहीं, तुलसी भी अपनी बेटी की बातों में आ जाएगी.
वृंदा खोलेगी रणविजय की सच्चाई
वहीं, तुलसी को वृंदा सच बताने की कोशिश करेगी. लेकिन, वो वृंदा को बार-बार नजरअंदाज करेगी. तुलसी को वृंदा बताने वाली है कि आखिर रणविजय है कौन. दूसरी तरफ ऩॉयना जमकर मिहिर के कान भरेगी. वो कहेगी कि तलाक के बाद लोग परिधि के कैरेक्टर पर सवाल उठाएंगे.
ऐसे में परिधि को तलाक से पहले एक बार विचार जरूर करना चाहिए.वृंदा के बुलाने पर तुलसी उसके घर पहुंचने वाली है. वहां वो रणविजय की सारी बातें सुनेगी. इतना ही नहीं परिधि को भी तुलसी रणविजय के घर देखने वाली है. मिहिर को तुलसी ये बात बताएगी. ऐसे में मिहिर और तुलसी मिलकर फैसला लेने वाले हैं कि परिधि को सबक सिखाएंगे.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, टीवी के इतिहास में लिखी जाएगी नई कहानी