Nyra Banerjee: सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जाने वाले कंटेस्टेंट के नाम लगातार सामने आ रहे हैं. मेकर्स एक से बढ़कर एक सेलेब्स को शो में आने के लिए अप्रोच कर रहे हैं. अभी तक 'बिग बॉस ओटीटी 3' में धमाका करने के लिए अभी तक शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, सना सईद, विकास जैन के नाम सामने आ रहे हैं. 


'बिग बॉस ओटीटी 3' में शामिल होंगी 'पिशाचिनी'? 


हालांकि, अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी के शो में जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसी तरह अब नायरा बनर्जी, जिन्हें आखिरी बार रोहित शेट्टी की 'खतरों के खिलाड़ी 13 में देखा गया था, के रियलिटी शो में जाने की अटकलें हैं. अच्छी बात ये है कि नायरा ने शो में जाने की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए चुप्पी तोड़ी है. 






नायरा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी


बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी जाने की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए, नायरा बनर्जी ने बताया कि वह सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाला शो वह नहीं कर रही हैं. नायरा ने कहा कि उनसे हर साल बिग बॉस के लिए संपर्क किया जाता है. यहां तक ​​कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए भी मेकर्स ने उनसे संपर्क किया, लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह रियलिटी शो करने के मूड में नहीं हैं.


ये सेलेब्स भी कर चुके हैं शो को मना


बता दें कि ये सिर्फ नायरा बनर्जी नहीं है, जिन्होंने सलमान खान के शो को मना कर दिया है. इससे पहले भी मिश्कत वर्मा, गशमीर महाजनी और कई सेलेब्स ने खुले तौर पर कहा हैं कि वह इस शो के लिए नहीं बने हैं और इसलिए वे इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहेंगे.






नायरा बनर्जी की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में टीवी एक्ट्रेस निशांत मलखानी के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में थीं. हालांकि नायरा और निशांत ने कभी भी रिश्ते में होने की बात स्वीकार नहीं की है और हमेशा कहा है कि वे सबसे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं कुछ हफ्ते पहले ये खबर आई थी कि दोनों ने अलग होने का फैसला किया है.


 


यह भी पढ़ें:  गोल्डन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में यूं इतराईं मौनी रॉय, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल