एंड टीवी के लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन प्रेग्नेंट हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्टे तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में अभिनेत्री अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बता दें प्रेगनेंसी के चलते सौम्या फिलहाल लोगों से दूर हैं घर पर अपना काफी वक्त बिता रही हैं. सौम्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेबी बंप के साथ योगाभ्यास करती नजर आईं.



अपनी प्रेगनेंसी के चलते सौम्या ने इस वक्त स्क्रीन से दूरी बनाकर रखी है. लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. सौम्या ने कुछ वक्त पहले भी बेबी बंप के साथ योग करते हुए अपना वीडियो साझा किया था.



बता दें कि उन्होंने दिसंबर 2016 में बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. सौम्या का यह पहला बच्चा होगा. पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सौम्या जल्द ही 'भाबी जी घर पर हैं' को अलविदा कह सकती हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ, शो मेकर्स सौम्या की सहूलियत के लिए उनके घर के नजदीक शूटिंग करते हैं.