बीते कुछ महीने से इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगी. अंकिता के ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन से उनकी शादी को लेकर चर्चाओं को बाजार गर्म है. मगर इन बातों पर खुद अंकिता लोखंडे ने अपना बयान दिया है.


अभिनेत्री ने शादी की बातों को फिलहार अभी सिरे से नकार दिया है. बॉम्बे टाइम्स से बात-चीत के दौरान अंकिता ने कहा, ''यदि ऐसा होता है तो मैं आपको इसके लिए आमंत्रित जरूर करूंगी. मैं अभी कुछ नहीं कह सकती, मगर फिलहाल के लिए अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है. मैं इस समय सिर्फ काम पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं.''


विक्की के बारे में कुछ बताने से हिचकते हुए अंकिता ने कहा, “वह बहुत अच्छे शख्स हैं. वह बिलासपुर में एक बिजनेस मैन हैं." तो क्या अंकिता और विक्की एक दूसरे से प्यार करते हैं?" इस सवाल अंकिता ने हंसते हुए कहा, "हां, हम दोनों प्यार में हैं और आपको इसके बारे में पता चल जाएगा जब सही समय आएगा."





बता दें दोनों के बीच नजदीकियां एक साल से ज्यादा वक्त से ही चल रही हैं, क्योंकि दोनों बीते साल होली के मौके पर एक साथ देखे गए थे. उनकी करीबियों के देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि वे एक 'गुड फ्रेंड' से कहीं ज्यादा थे. हाल ही में अंकिता के जन्मदिन पर भी विकी जैन को देखा गया था. हालांकि, दोनों एक दूसरे को एक गुड फ्रेंड ही बताते हैं. सूत्र बताते हैं कि दोनों अपने रिश्ते के बारे में बहुत गंभीर हैं और केवल कुछ करीबी दोस्त उनके ऐसे रिश्ते के बारे में जानते हैं. बता दें अंकिता और विकी मुंबई में एक ही सोसाइटी में रहते हैं.



अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत जब एकता कपूर के हिट शो 'पावित्र रिश्ता' में लीड रोल निभाते थे, तब ये जोड़ी एक दूसरे को डेट किया करती थी. ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों साल 2011 से एक दूसरे के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे. सुशांत की 'राबता' में उनकी को-एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ निजदीकियों को उनके ब्रेक अप के पीछे कारण बताया गया था.


प्रोफेशनल लाइफ को देखें तो अंकिता लोखंडे फिल्म 'मणिकर्णिका' के साथ रुपहले पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत टीवी का सफर तय करने के बाद आज बॉलीवुड में एक कामयाब अभिनेता हैं.