Payal Kritika Malik: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपने फैंस के लिए रोजाना व्लॉग्स शेयर करते हैं. साथ में उनकी दोनों वाइफ पायल मलिक और कृतिका मलिक भी अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट लोगों को दिखाती हैं. हाल ही में लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया गया है कि पायल मलिक दुबई जाने का प्लान करती हैं. वहीं कृतिका इस बात को सुनकर रोने लग जाती हैं. 


बच्चों को छोड़कर पायल मलिक चलीं दुबई! 


व्लॉग के शुरुआत में कृतिका मलिक जैद को लेकर हॉस्पिटल गईं. उन्होंने बताया कि जैद को काफी कोल्ड और गला खराब हो रहा है. कृतिका मलिक बताती हैं कि जबसे ये लड़का हुआ तब से यह बीमार ही रहता है. इसके बाद कृतिका ने जैद को स्टीम भी दिलाई. वहीं घर जाकर पायल ने कृतिका को बताया कि आज वह वॉशरुम में काफी देर तक नहाईं, बाद में उनको पता चला कि बालों में वह हैंड वॉश लगा रही थी. बाद में जाकर उन्होंने अच्छे से शैंपू किया. 


 



व्लॉग में आगे अरमान मलिक बताते हैं कि उन्होंने सिर्फ पायल के लिए दुबई के लिए टिकट और वीजा करा दिया है. इसके आगे पायल फटाफट शॉपिंग के लिए कृतिका को साथ लेकर निकल जाती हैं.  पायल कृतिका को नहीं बताती है कि वह दुबई जा रही हैं. इसके बाद पायल और कृतिका दोनों साथ में मिलकर खूब सारे कपड़े खरीदते हैं. इसके बाद पायल सारे कपड़े ट्राई करके देखती हैं. 


कृतिका का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 


पायल मलिक आगे कृतिका को बताती हैं कि मुझे पैकिंग करनी है, फिर कृतिका पूछती है कि क्यूं पैकिंग क्यूं करनी हैं. फिर पायल बताती है कि मै दुबई जा रही हूं. इसके बाद कृतिका बोलती हैं कि हम जा रहे हैं ना... इसके बाद पायल अरमान मलिक को फोन लगाती है और पूछती हैं कि मै जा रही हूं ना फिर अरमान बोलते है कि कृतिका घर पर बच्चे संभालेगी और पायल दुबई घूमने आएगी. 


 


वहीं इस बात को सुनकर कृतिका खूब रोती हैं और बोलती हैं कि मुझे भी दुबई जाना है. अरमान और पायल मलिक बोलते हैं कि फिर हम दोनों मजाक कर रहे थे और मै पायल का टिकट कैंसिल करा देता हूं. अगली बार दोनों साथ में घूमने आना. इसके बाद अरमान मलिक ने बताया कि पायल Prank कर रही थी. 


 


यह भी पढ़ें:  'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा ने खरीदा Sushant Singh Rajput का घर, लंबे समय से पड़ा था खाली