Bharti Singh Second Pregnancy: भारती सिंह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग को शुरु करते हुए बताया कि गोला लगातार पतला होता जा रहा है. इसके बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने फैंस को बताया कि आज उनके घर में एक मेहमान आने वाला है. जिसके बारे में भारती सिंह को भी नहीं पता है. इसके आगे भारती को पता चलता है कि हर्ष एक नन्हा सा पपी लेकर आया है. इसके बाद भारती पपी की आरती उतारती है और उसको देखकर इमोशनल हो जाती हैं. 


भारती सिंह के घर आया नन्हा मेहमान


व्लॉग में भारती सिंह ने बताया कि ये गोले का छोटा भाई है और इसका नाम हम रखेंगे भोला... भारती सिंह बताती हैं कि गोले ने अपने भाई को स्वीकार कर लिया है. गोला और भोला को साथ में देखकर भारती काफी खुश होती हैं. बता दें कि भारती की दोस्त जैस्मीन ने ये पपी उनको गिफ्ट किया है. भारती ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत इमोशनल समय है. वहीं व्लॉग में हर्ष पपी की सुसु पॉटी साफ करते दिखें. 


 



भारती सिंह हर्ष को कहती हैं कि इसको हमने अब रख लिया गोला हमसे नफरत तो नहीं करेगा ना हर्ष, वहीं भारती सिंह का बच्चा देखने के लिए उनके घर कई मेहमान भी आए. गोले को भी भोला काफी पसंद आया. व्लॉग में गोला और भोला की काफी मस्ती भी देखने को मिली. भारती ने व्लॉग में बताया कि छोटा बेबी सो गया है.


इमोशनल हुई कॉमेडियन ने फैंस को बताया गोले के भाई का नाम


कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं.  कॉमेडी क्वीन भारती सिंह 3 अप्रैल 2022 को वह पहली बार मां बनी थीं. उन्होंने अपने घर में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम गोला उर्फ लक्ष्य सिंह लिंबाचिया है. कुछ समय से भारती सिंह के दूसरे बेबी की प्लानिंग को लेकर भी काफी खबरें चल रही हैं. 


 


यह भी पढ़ें: बिग बॉस जीतने से लेकर तलाक की लड़ाई लड़ने तक, जब Shweta Tiwari के सामने आईं ये चुनौतियां