Pankhuri Awasthi Twins: पूरे देशभर में 30 और 31 अगस्त को लोगों ने रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया. बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी झलक भी दिखाई. हाल ही में टीवी के पॉपुलर कपल एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने हाल ही में जुड़वा बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया है. 


पंखुड़ी अवस्थी ने ट्विंस के साथ मनाया अपना पहला रक्षाबंधन


पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने जुड़वां बच्चों की एक खूबसूरत फोटो शेयर की. दोनों ने अपने फैंस को अपनी बच्ची की अपने छोटे भाई के हाथ पर राखी बांधते हुए तस्वीर के साथ खुश किया. हालांकि फोटो में बच्चों के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन वे एथनिक कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा- बेबीज की पहली रक्षाबंधन...


 






पंखुड़ी अवस्थी ने अपने जुड़वां बच्चों की एक खूबसूरत फोटोज शेयर की, जब दोनों 1 महीने के हो गए. तस्वीर में नन्हे मुन्ने अपने-अपने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे, जो सबसे प्यारे लग रहे थे. दोनों बच्चों ने मैचिंग ओनेसी और सुंदर मोज़े पहने हुए थे. जहां बच्चे ने सफेद टोपी पहनी थी, वहीं बेबी गर्ल फूलों वाला हेडबैंड लगाया हुआ है. हालांकि पंखुड़ी ने अपने बच्चों के चेहरे पर एक दिल का स्टिकर लगाया हुआ था. 


कपल ने 5 फरवरी 2018 में की थी शादी


बता दें कि गौतम और पंखुड़ी के प्यार की शुरुआत 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान पहले दोनों दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने 5 फरवरी 2018 में शादी कर ली. वहीं अब शादी के पांच साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं. अब कपल अपने ट्विंस के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.  


 


यह भी पढ़ें: फिर से फैंस को दिखेगा Abhiya का प्यार! Abhishek Malhan और Jiya Shankar की जोड़ी इस म्यूजिक वीडियो में आएगी नजर