Rakhi Sawant Controversy​: राखी सावंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है,जिसमें उनसे एयरपोर्ट पर एक महिला चिल्लाते हुए बोलती हैं कि हिन्दू धर्म में क्या खराबी थी...जो तुमने इस्लाम कबूल कर लिया.


उमराह से आईं राखी सावंत से इस महिला ने कर दिया ये सवाल


इस सवाल को सुनकर राखी का चेहरा उतर जाता है और वह थोड़ा सोचने के बाद बोलती हैं कि हिन्दू धर्म में कभी कोई खराबी नहीं थी...मैने मुस्लिम धर्म में शादी की थी, निकाह किया था आदिल से इसीलिए इस्लाम कबूल कर लेते हैं. 


 






बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फिलहाल कुछ दिनों से राखी पर आदिल ने कई सारे आरोप लगाए हैं. इसी वजह से राखी ने भी आदिल को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं.


एयरपोर्ट पर राखी का हुआ जोरदार स्वागत


अब हाल ही में राखी उमराह करने के लिए मक्का गई थीं. उमराह करने के बाद राखी मुंबई वापस आ गई हैं और एयरपोर्ट पर उनका खास तरह से स्वागत हुआ है. राखी का उनके दोस्तों और फैंस से फूलों के साथ स्वागत किया.


'राखी नहीं मुझे फातिमा बुलाओ'


वहीं जब राखी को देखकर पैपराजी उन्हें राखी -राखी बोलकर चिल्लाने लगे तो एक्ट्रेस ने कहा कि राखी नहीं, मुझे फातिमा बुलाओ. इसके बाद हर कोई उनको फातिमा कहकर बुलाने लगा. उमराह करने गई राखी सावंत ने मक्का से कई वीडियो शेयर किए थे. राखी ने रोते हुए अपने कई वीडियो शेयर किए थे. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. 


राखी ने धर्मांतरण प्रमाणपत्र न होने और नाम बदलने के आरोपों से भी इनकार किया. लेकिन उन्होंने दावा किया, "ये गलत बात है किसी ने सर्टिफिकेट रिजेक्ट नहीं किया. दुबई के सुलेमान भाई ने मेरा वीजा बनवाया है. 


 


यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 15: कंटेस्टेंट ने 25 लाख के इस सवाल पर कर दिए सीधा हाथ खड़े! क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?