Palak Tiwari On Shweta Tiwari: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी काफी फेमस हैं. पलक ने ‘बिजली’ एल्बम से काफी सुर्खी बटोरी थी. इसके बाद उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पलक की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है और ये यंग एक्ट्रेस हमेशा किसी ना किसी वजह से लाइलाइट बटोरती रहती हैं. चाहे फिर वह सलमान खान के रूढ़िवादी रवैये पर उनका बयान हो या इब्राहिम अली खान पटौदी के साथ डेटिंग की के रूमर्स हो. इन सबके बीच अक्सप पलक की तुलना उनकी मां श्वेता तिवारी से भी होती रहती है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान पलक ने मां श्वेता से तुलना होने पर खुलकर बात की.


मां श्वेता से तुलना होने पर क्या बोलीं पलक तिवारी?
दरअसल सीएनएन न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट में, पलक तिवारी ने अक्सर अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ तुलना किए जाने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की तुलना से कभी कोई परेशानी महसूस नहीं हुई क्योंकि जो कुछ भी कहा जा रहा था उस पर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया. पलक ने कहा, “ "मुझे वो कभी एक प्रॉब्लम लगी ही नहीं, क्योंकि मुझे लगा कि क्या है?" 'तुम अपनी मम्मी जितनी सुंदर नहीं हो,' हां ठीक है नहीं हूं, मुझे पता है. मुझे लगता है मेरी मम्मी देखो ज्यादा सुंदर कोई है नहीं.”




अपनी मां की फैन हैं पलक
पलक तिवारी ने आगे कहा कि वह अपनी मां की सबसे बड़ी फैन हैं. उन्होंने कहा, “  मैं आपसे बड़ी फैन हूं अपनी मम्मी की तो आप क्या ही बोलेंगे? फिर बोलोगे, तुम अपनी मम्मी दितनी अच्छी एक्टर नहीं हो, हां तो मुझे 2 साल हुए हैं मुझे टाइम तो दो थोड़ा. फिर बाद में बात करेंगे. पर मुझे लगता है कि जो भी है, इतना बुरा नहीं है.” पलक ने आत्मविश्वास से कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने अब तक अच्छा काम किया है.


मां श्वेता से पलक ने क्या सीखा?
इस सवाल पर पलक ने कहा, “ मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपनी मम्मी से इतना कुछ सीखने को मिलता है. और मैं एक्टिंग की बात नहीं कर रही हूं. वो जिंदगी में इतना सुलझी हुई औरत हैं, मुझे बस उनसे एक औरत बनना सीखना है.”


श्वेता तिवारी 40 की उम्र में भी लाखों के दिलों पर कर रहीं राज
बता दें कि श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। वह कसौटी जिंदगी की, बेगुसराय और अन्य शो में अपने अद्भुत काम के लिए जानी जाती हैं. टीवी दिवा श्वेता के सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं. 40 साल की उम्र में भी वह अपने शानदार लुक और स्टाइल से दिलों पर राज कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: करण जौहर की पार्टी में लगा सितारों का मेला, सोनम से लेकर डायना तक ने लगाया ग्लैमर का तड़का, महफिल लूट ले गईं 'एनिमल' एक्ट्रेस