छोटे पर्दे की दुनिया में इस हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी रेटिंग्स सामने आ गई हैं. इस हफ्ते सलमान खान के 'बिग बॉस 12' को ऑनलाइन टीआरपी रेटिंग्स में फायदा हुआ है. इसके अलावा 'कसौटी जिंदगी के 2' लगातार अपनी कामयाबी का सिलसिला बनाए रखने में कामयाब हुआ है.

  • इस हफ्ते 'ये उन दिनों की बात है' को ऑनलाइन टीआरपी रेटिंग्स में बड़ी कामयाबी मिली है. यह सीरियल 25 प्वाइंट्स के साथ अब छठे नंबर पर है.
  • स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' को इस हफ्ते तीन पायदान का नुकसान हुआ है. यह शो अब 29.4 प्वाइंट्स के साथ अब पांचवे पायदान पर आ गया है.
  • कलर्स टीवी के शो 'बिग बॉस 12' ने को इस हफ्ते थोड़ा फायदा हुआ है. अब यह शो 31 प्वाइंट्स के साथ एक पायदान ऊपर उठकर चौथे नंबर पर आ गया है.
  • ऑनलाइन रेटिंग्स की बात करें तो 'ये है मोहब्बतें' अपना तीसरा नंबर बचाए रखने में कामयाब हुआ. इस हफ्ते सीरियल को 32.4 प्वाइंट्स मिले.
  • कलर्स टीवी का शो 'नागिन 3' इस हफ्ते ऑनलाइन रेटिंग्स में भी कमाल दिखा पाने में ज्य़ादा कामयाब नहीं हो पाया. अब नागिन 35.5 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है.
  • 'कसौटी जिंदगी के 2' ने ऑनलाइन टीआरपी रेटिंग्स में अपनी कामयाबी के सिलसिले के बरकरार रखा है. यह सीरियल 40.3 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है.