रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नॉमिनेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को हमेशा की तरह इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क दी. इस टास्क के बिग बॉस ने वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाली मेघा और करणवीर को संचालक बनाया.

इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क को पोल्ट्री फॉर्म नाम दिया गया है और इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को भी पोल्ट्री फॉर्म में बदल दिया है. बिग बॉस ने टास्क के एलान के वक्त कहा था कि जो भी घरवाले टास्क में आखिर तक बचे रहेंगे वो कैप्टेंसी के दावेदार बनने में कामयाब होंगे. इसके अलावा बिग बॉस ने संचालक को भी कैप्टेंसी का दावेदार बनने का मौका दिया. बिग बॉस ने कहा था जो भी संचालक अपने पास ज्यादा अंडे रखने में कामयाब होगा वह कैप्टेंसी का दावेदार बनेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संचालक के तौर पर मेघा कैप्टेंसी की दावेदार बनी हैं. इसके अलावा घरवालों में दीपक अपनी शातिर चाल से दावेदार बनने में कामयाब हुए हैं. सोमी ने भी टास्क में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दावेदारी हासिल कर ली है.

Bigg Boss 12: लग्जरी बजट टास्क में दूसरे दिन भी होगा हंगामा, इस टीम को मिलेगी जीत

बात अगर नॉमिनेशन की करें तो इस हफ्ते अनूप जलोटा, सृष्टि, सुरभि और सबा घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में इनमें से एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा.