नई दिल्ली: 'ससुराल सिमर का' में लीड रोल निभाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस के साथ कैब ड्राइवर ने गाड़ी में बदतमीजी की जिसके बारे में दीपिका ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए खुलासा किया है. दीपिका ने ओला की कैब सर्विस के खराब अनुभव को स्‍क्रीनशॉट्स के साथ सोशल मीडिया पर सभी के सामने बयां किया है. इसके जरिए दीपिका ने बताया है कि उन्होंने दो दिन पहले एक कैब बुक की थी जब वो कार में बैठीं तो उन्होंने ड्राइवर को आराम से गाड़ी चलाने को कहा. इसके बाद ड्राइवर ने उन्हें गाड़ी से उतर जाने को कहा.


इतना ही नहीं दीपिका ने ये भी बताया कि ये पहली बार बल्कि ओला के साथ उनका दूसरा खराब एक्सपीरियंस है. दीपिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्‍क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा ''अपनी खुद की कार एक दिन के लिए भी शहर में न होना बहुत दुखदायी है. मैंने कैब बुक की और जब मैं उसमें बैठी तो ड्राइवर गाड़ी बहुत खराब चला रहा था. मैं जब उसे गाड़ी ठीक से चलाने के लिए कहा तो उसे मुझे कार से उतरने के लिए कहा... ये ओला कैब्‍स के साथ मेरा दूसरा बुरा एक्‍सपीरियंस है.''





दीपिका यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे एक और ट्वीट करते हुए लिखा ''ओला की तरफ से उन्‍हें मैसेज आया है कि अगली बार कैब बुक करने पर उन्‍हें फाइन भरना होगा तभी वो राइड ले पाएंगी. दीपिका ने कहा कि अब वो ओला के ऐप को डिलीट कर रही हैं.''





आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका ने अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम से शादी कर ली थी. ये शादी काफी चर्चाओं में रही क्योंकि शोएब से शादी करने के लिए दीपिका मे इस्लाम कुबूल लिया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. ऐसे में दीपिका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'ये उनका निजी मामला है.'