Nitin Desai Suicide: लगान, जोधा अकबर जैसी फिल्मों के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब इस दुनिया में नहीं रहे. नितिन ने सुसाइड कर लिया. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. स्टार्स उनके निधन की खबर से शॉक्ड हैं. टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्त और शिल्पा शिंदे भी सदमे में हैं.


शॉक्ड में हैं विदिशा श्रीवास्तव


टाइम्स नाउ से बातचीत में विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, 'मैं शॉक्ड में हूं. मैं इस पर विश्वास ही नहीं कर पा रही हूं क्योंकि मैं उनसे मिली थी. मैं उनसे कई बार मिली थी. मैंने महीनों तक एनडी स्टूडियो में शूटिंग की है. वो बहुत खुशमिजाज इंसान थे. ये बहुत शॉकिंग है.'


आगे उन्होंने कहा, 'मेरी जब भी उनसे बातचीत हुई वो अच्छी रही. हमने नंबर भी एक्सचेंज किए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर कुछ हुआ तो हम मिलेंगे और चर्चा करेंगे. ये चौंकाने वाला है. मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. उनके जैसा आदमी... ये कैसे संभव है?'


नितिन के टच में रहती थीं शिल्पा शिंदे


वहीं शिल्पा ने कहा, 'मैं आज कर्जत जाने वाली थी. मैंने कर्जत में जब प्रॉपर्टी खरीदीं, उस दौरान नितिन दादा ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था. क्योंकि वो वहीं से थे. मैं अभी तक इस पर विश्वास नहीं कर पा रही हूं. कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. वो इंस्पिरेशन थे. उन्होंने अपने करियर में ऊंचाइयां छूई थी. हम हमेशा टच में रहते थे. मैं जब भी कर्जत जाती थी, तो उनसे जरुर मिलती थी.'


बता दें कि नितिन ने लगान, जोधा अकबर, प्रेम रत्न धन पायो जैसी फिल्मों के लिए सेट डिजाइन किए. उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. वो दाउद फन ऑन द रन, हेलो जय हिंद और हम सब एक हैं जैसी फिल्मों में दिखे.


 


ये भी पढ़ें- Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी, स्टूडियो में फंदे पर लटका मिला शव