Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी पर लंबे अरसे से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में कई बार लीप आ चुका है और अब थर्ड जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है. शो में खूब ड्रामा देखने को मिलता है. शो में अभिनव का रोल निभाने वाले एक्टर जय सोनी ने शो छोड़ दिया है. शो में उनके कैरेक्टर की डेथ हो गई है. शो छोड़ने के बाद जय सोनी ने को-स्टार हर्षद और प्रणाली के लिए खास बातें कहीं. 


जय सोनी ने कही ये बातें


उन्होंने कहा,'मैं खुश हूं कि इस लेजेंड्री शो में मैंने अपना स्पेस क्रिएट किया. ये लोग ग्रेट वर्क कर रहे हैं. 'मैं जा रहा हूं, तो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों...' सच कहूं तो, वो लोग वैसे ही बहुत अच्छा कर रहे हैं और अच्छा करें उसके लिए गुड लक.'






अभिनव की हुई मौत, अभिमन्यू से नाराज अक्षरा
शो का प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें दिखाया गया कि अभिनव की मौत हो गई है. अभिनव पहाड़ी से गिर जाता है और उस वक्त अभिमन्यू वहीं खड़ा होता है. जिसके बाद अक्षरा अभिमन्यू से नाराज हो जाती है. वो अभिमन्यू पर इल्जाम लगाती हैं. वो अभिमन्यू से कहती है- तुम यहां पर क्या लेने आए हो. बड़े पापा ने खुद देखा तुम्हें अभिनव को धक्का देते हुए. तुमने मुझे प्यार करना सिखाया. लेकिन अभिनव ने प्यार निभाना सिखाया. और तुमने क्या किया पहले अबीर को मुझसे छीना और अब अभिनव को. कल को अबीर पूछेगा कि मेरे पापा कहां हैं तो क्या जवाब दोगे.


बता दें कि जय सोनी पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें शो ससुराल गेंदा फूल से नेम-फेम मिला. उनके रोल को काफी पसंद किया गया.


ये भी पढ़ें- KKK13: शिव ठाकरे के फैंस से मिली Aishwarya Sharma को धमकी, एक्ट्रेस ने मुंह तोड़ जवाब देकर बंद कर दी बोलती