निया विक्रम भट्ट की बेव सीरिज ने नजर आएंगी निया शर्मा
ABP News Bureau | 02 Jan 2017 12:32 PM (IST)
नई दिल्ली: एशिया की तीन टॉप सबसे सेक्सी औरतों में शुमार निया शर्मा को एक्ट करते हुए आखिरी बार 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' में देखा गया था. इन दिनों निया एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. निया इन दिनों घूमने-फिरने और फोटोशूट कराने में व्यस्त हैं. निया के फैंस उनकी एक्टिंग को मिस कर रहे हैं मगर अब उन फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी आ रही है. जी हां, खबरों की मानें तो निया आने वाले दिनों में विक्रम भट्ट की बेव सीरिज में एक्टिंग करती नजर आएंगी. निया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. निया शर्मा जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' से फेम मिला था. उस सीरियल में निया 'रोशनी' का किरदार निभाया था. 'जमाई राजा' सीरियल के बाद निया को कलर्स टीवी के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' नजर आई थीं.