नई दिल्ली:बिग बॉस के शो में बानी जे, गौरव चोपड़ा और मोनालिसा एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेटेड किए गए थे. जबकी इस शो के निर्माताओं की तरफ से इस न्यू इयर के मौके पर किसी को शो से बाहर नहीं किया है. लेकिन बिग बॉस के आने वाले हफ्ते के बीच में ही एक ट्विस्ट आने वाला है.


बता दें कि बानी जे इस एलिमिनेशन से पहले ही सेफ हो चुकी हैं. तो वहीं अब खबरों की मानें तो गौरव चोपड़ा को भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा से ज्यादा वोट्स मिले हैं. लेकिन दोनों को शो के निर्माताओं ने अभी डेंजर जोन में रखा है. बिग बॉस के घर में आने वाला नया ट्विस्ट किस ओर करवट लेता है तो आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में पता चलेगा.