Nia Sharma Danced At Stadium: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बुधवार को भारत वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच देखने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचीं. इस दौरान वे अपने भाई विनय और दोस्त अमरीन के साथ खूब एंजॉय करती दिखीं. मैच देखते हुए निया शर्मा ने जमकर डांस भी किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


निया शर्मा ने मैच के लिए डेनिम क्रॉप टॉप, जीन्स और ब्लैक सन ग्लासेस पहने. एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर स्टेडियम की कुछ झलकियां दिखाते हुए एक मिक्स वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में निया को कभी इंडियन फ्लैग के साथ झूमती नजर आ रही हैं तो कभी कैमरे के सामने जमकर डांस कर रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए निया ने यह भी बताया है कि वे पहली बार मैच देखने स्टेडियम गई थीं.






पहली बार स्टेडियम पहुंची थीं एक्ट्रेस
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा- 'और यह इंडिया के लिए एक रोमांचक जीत थी. स्टेडियम में मेरा पहला एक्सपीरियंस किसी डांस मैराथन से कम नहीं था. टीम इंडिया की ओर से रिकॉर्ड तोड़ने वाले पलों के साथ इतना शानदार खेल देखा. तारीफ कबूल करना.'


इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
बता दें कि इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड वर्ल्डकप सेमीफाइनल का मैच देश के लिए बेहद शानदार रहा था.  इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 12 साल बाद वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस तरह यह भारत की लगातार 10वीं जीत है. भारत ने इससे पहले वर्ल्ड कप में कभी लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं. अब भारत वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच गया है और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने लगाया 50वां शतक तो खुशी से फूले नहीं समाई Anushka Sharma, पोस्ट में लिखा- 'आप सच में गॉड चाइल्ड हो'