नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' ने हाल ही में फिर से टीआरपी रेटिंग्स के टॉप 10 में जगह बनाई है. मेकर्स ने इन रेटिंग्स को बनाए रखने के लिए शो में नया ट्विस्ट लाने का फैसला किया है.


सीरियल 'ये है मोहब्बतें' शुरुआत से ही 'रमन भल्ला' का किरदार निभा रहे करन पटेल और 'इशिता' का किरदार निभा रही दिव्यांका के प्यार के चारों ओर ही धूमता रहा है. करन-दिव्यांका की इस जोड़ी को दर्शकों का भी खासा प्यार मिलता रहा है. लेकिन अब मेकर्स ने बड़े ट्विस्ट के जरिए रमन की शादी 'इशिता' की बहन 'मिक्का' से करवाने का फैसला किया है.


स्टार प्लस की ओर से इस ट्विस्ट का प्रोमो जारी कर दिया गया है. सीरियल में रमन की बहन का किरदार निभा रही 'सिम्मी' उसे पीहू का हवाला देते इस शादी के लिए राजी कर लेती हैं.


 


प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि जैसे ही इशिता को यह बात मालूम चलता है वह इस शादी को रोकने की कोशिश करने लगती है. लेकिन इशिता ये शादी रोकने में कामयाब हो पाती है या नहीं इसके लिए आपको आने वाला एपिसोड ही देखना होगा.