नई दिल्ली: मां, मां होती है, फिर चाहे बात किसी आम आदमी की करें या किसी सेलिब्रिटी की. कोई भी शख्स चाहे कितना बड़ा बन जाए अपनी मां के लिए तो वो बच्चा ही रहता है. मां और बच्चों के रिश्तों में जहां एक ओर अनोखा दुलार और प्यार देखने को मिलता है, तो वहीं कभी-कभी मिठ्ठी नोक-झोंक भी सामने आ जाती है.
मां-बेटे की अनोखी नोक-झोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा और उनकी मां का है. इस वीडियो में प्रियांक शर्मा की मां उन्हें घर से बाहर निकालने की बात कह रही हैं.
दरअसल मामला ये है कि प्रियांक शर्मा की मां घर में रखे उनके कपड़ो और जूतों से परेशान है. प्रियांक शर्मा की मां ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वो अब घर में कपड़े और जूते लेकर आए तो वह उन्हें घर से निकाल देंगी. वैसे बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही प्रियांक शर्मा सोशल मीडिया के नए स्टार बन गए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब उनका कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में एक लड़की ने प्रियांक शर्मा को प्रपोज किया था, वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
प्रियांक शर्मा की फैन ने उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में किया प्रपोज, मिला दिल छूने वाला जवाब