Navjot Singh Sidhu's Wife Diagnosed With Cancer : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से लड़ रही हैं. गुरुवार को इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि नवजोत कैंसर की स्टेज-2 से पीड़ित हैं. इस दौरान उन्होंने सिद्धू का जिक्र कर ये भी कहा कि- उन्हें ऐसी सजा मिल रही है जो उन्होंने किया ही नहीं है.


नवजोत कौर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, छलका सिद्धू की पत्नी का दर्द


नवजोत कौर ने ट्विटर पर लिखा- 'वह जेल में बंद हैं, ऐसे क्राइम के लिए जो उन्होंने किया ही नहीं है. इस मामले में तमाम लोग जो शामिल थे वे माफ कर दिए गए हैं. मैं आपका इंतजार कर रही हूं, हर  दिन आपके बगैर ज्यादा सफर कर रही हूं. आपका दर्द बांटने की कोशिश कर रही हूं. आपको न्याय से दूर होता देख फिर भी आपका इंतजार कर रही हूं. सच बहुत शक्तिशाली होता है लेकिन ये वक्त लेता है- कलयुग. अब आपका और इंतजार नहीं कर सकती, स्टेज 2 है. आज मेरी सर्जरी है, किसी को भी दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि ये उस ईश्वर की मर्जी है- परफेक्ट.'






बता दें, अमृतसर के पूर्व विधायक नवजोक सिंह सिद्धू 1988 रोड रेज डेथ केस में सजा काट रहे हैं. सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे हैं. 34 साल पुराने मामले में पटियाला की एक कोर्ट के सामने उन्होंने खुद को सरेंडर किया था. इस मामले में पिछले साल मई में उन्हें जेल भेजा गया था.


ये भी पढ़ें : ऊटी घूमने गईं Sumbul Touqeer को बंदर ने काटा, एक्ट्रेस ने अस्पताल से शेयर की घाव की तस्वीर