नई दिल्ली: इन दिनों टीवी पर रियलिटी टीवी शो की भरमार है. हर चैनल अपने मशहूर रियलिटी शो को काफी दिलचस्प और मनोरंजक बनाने में जुटा हुआ है. बिग बॉस के बाद अब सभी टीवी के सभी दर्शकों की नजर अप्रैल से स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो 'नच बलिए-8' के ऊपर टिकी हुई हैं.


खबरें हैं कि स्टार प्लस के इस लोकप्रिय शो अप्रैल के बीच में दर्शकों के सामन प्रस्तुत किया जाएगा. इस बार इस शो में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं क्योंकि इस बार नच बलिए बालाजी प्रोड्क्शन नहीं बल्कि बीबीसी इंडिया प्रोड्यूस कर रहा है.


नच बलिए-8 का पहला प्रोमो आ चुका है जिसमें टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं.



खबरों की मानें तो नच बलिए-8 के लिए मिहिका वर्मा-आनंद, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया, सनाया ईरानी-मोहित सहगल, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम और मोनालिस-विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी नजर आने वाली है.


ये सिलेब्रिटीज़ भी नच बलिए में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हो रहे हैं. शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट डांस प्रैक्टिस भी करते नजर आ रहे हैं.


देखें तस्वीरें


<codellscreen">


































<code