स्टार प्लस का लोकप्रिय डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए-9' पहले से ही अपने शानदार कंटेन्ट की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. नच बलिए 9 के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज सिचुएशन देखने को मिलने वाली है, क्योंकि एबीपी न्यूज़ के एंकर दिबांग इस शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.


स्टार प्लस की तरफ से इंस्टाग्राम पेज पर शो के आने वाले एपिसोड की एक झलक शेयर की गई है. वीडियो में एंकर दिबांग, विशाल आदित्य सिंह और माधुरीमा तुली के साथ नच का सच गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिबांग विशाल से पूछते हैं कि क्या नच बलिए 9 उनके लिए पब्लिसिटी स्टंट है? दिबांग के इस सवाल से विशाल चकित हो जाते हैं. बाद में दिबांग ने मधुरिमा से पूछा कि क्या वह विशाल का इस्तेमाल खेल में कर रही हैं? एक के बाद एक दिबांग के सवाल वहां मौजूद सभी लोगों को हैरानी में डाल रहे हैं.


देखें वीडियो





बता दे कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि मधुरिमा और विशाल शो से बाहर हो गए हैं. दोनों श्रद्धा आर्य और आलम मक्कड़ के साथ बॉटम 2 में थे, लेकिन मधुरिमा और विशाल को दर्शकों की तरफ से कम वोट मिले जिस वजह ये जोड़ी वोट आउट हो गई.


मधुरिमा और विशाल ने हमेशा अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. अपने मतभेदों के बावजूद दोनों ने हमेशा अपने डांसिंग स्टेप के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा. 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था तब से ये जोड़ी एक दूसरे से गले तक नहीं मिलते हैं.