कलर्स टीवी का टॉप रेटेड शो 'नागिन 3' के आने वाले सीक्वेन्स में कुछ नए ट्विस्ट एंड टर्स आने वाले हैं. बीते दिनों हमने आपको बताया था कि टीवी अभिनेत्री आम्रपाली सिन्हा शो में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. इस शो में वह शलाका की भूमिका निभाएगी, वह एक ऐसे करिदार में होंगी जो नागिनों को नियंत्रित कर सकती है. उनका लक्ष्य बेला और विश से नागमणी हासिल करना होगा.


बहरहाल, शालाका की एंट्री से पहले, दर्शकों को शो में एक और नया ट्विस्ट देखने को मिलगा. हालिया प्रोमो के मुताबिक, ऐसा लगता है कि बेला (सुरभि ज्योति) की पहचान असली नागीन के तौर पर माहिर के परिवार के सामने हो जाएगी आएगी.


बेला ने अपनी प्रेमी विक्रांत (रजत टोकस) की हत्या के लिए बदला लेने के लिए माहिर (पर्ल वी पुरी) से शादी रचाया है.


देखें प्रोमो 





पिछले हफ्ते शो के मेकर्स ने बेला की असली पहचान जो कि एक नागिन का है, दर्शकों के सामने जाहिर किया था. बता दें कलर्स के इस शो में सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी और पर्ल वी पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं.