Mukesh Khanna Birthday: टीवी के शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना का जन्म 23 जून,1958 को हुआ था. शक्तिमान के अलावा बीआर चोपड़ा की महाभारत में भीष्म पीतामह का रोल भी कर चुके हैं. 90 के दशक के बच्चों ने अपने बचपन में शक्तिमान जरूर देखी होगी. उस समय इस शो का अलग ही क्रेज था, लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो का निर्माण उधार के पैसों से किया गया था.  


'शक्तिमान' 1997 से 2005 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था. 'शक्तिमान' के मेन लीड के अलावा मुकेश खन्ना ने इसे प्रोड्यूस भी किया था.इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी. जब उन्होंने यह शो बनाने का फैसला लिया था, तब उनके पास इसके लिए पैसे नहीं थे.


बजट से बाहर था शो


शक्तिमान का आइडिया लेकर मुकेश खन्ना पहले राजश्री के पास गए. उन्हें यह आइडिया अच्छा लगा. इसके बाद मुकेश खन्ना ने दूरदर्शन को अपना आइडिया बताया. वहां भी उन्हें हरी झंडी दे दी गई थी. हालांकि आगे का रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं था. इस सुपरहीरो शो को बनने में बहुत पैसे खर्च होने वाले थे, लेकिन मुकेश खन्ना ने डर कर अपने कदम पीछे नहीं हटाए.






दोस्तों से लिए उधार
इस शो को बनाने के लिए मुकेश खन्ना ने अपने दोस्त जतिन जानी से 8 लाख रुपए उधार लिए थे. जतिन ने मुकेश  से 50 प्रतिशत की पार्टनरशिप मांगी, लेकिन मुकेश को यह मंजूर नहीं था. उन्होंने जतिन को 8 की जगह 16 लाख रुपए वापस कर दिए. इसके बाद अंबू मुरारका ने बिना ब्याज के मुकेश अंबानी को 75 लाख रुपए दिए थे. मुकेश ने दो साल बाद उन्हें यह रकम लौटा दी थी.


स्टाफ से भी लिए उधार
मुकेश खन्ना ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि शो को बनाने के लिए उन्हें सीरियल के स्टाफ तक से पैसे लेने पड़ गए थे. उन्होंने बताया था कि एक एपिसोड की शूटिंग करने में उन्हें 4-5 दिन लग जाते थे. एक बार मुश्किल स्टंट की वजह से उन्हें एक एपिसोड की शूटिंग करने में 21 दिन लग गए थे. इतने दिन शूटिंग करने की वजह से उनका बजट हिल गया था. उस समय वहां के स्टाफ ने पैसे देकर उनकी मदद की थी. बाद में स्टाफ को पैसे वापस कर दिए गए थे.



क्यों हुआ शो बंद


हालांकि एक समय मुकेश को इस सुपरहिट शो को बंद करने का फैसला लेना पड़ा था. कई लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर इतने हिट शो को बंद क्यों किया गया. इस बारे में बात करते मुकेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था-  ‘जब शक्तिमान शुरू हुआ था तब उसके बदले दूरदर्शन के मालिक को मैं 3 लाख रुपये देता था. उन्हें प्राइम टाइम नहीं मिल रहा था, मंगलवार की रात का स्लॉट और शनिवार के दिन का स्लॉट मिला था. दिन के समय शो आता था इसलिए बच्चे स्कूल बंक करने लगे हालांकि सीरियल हिट था मुझे नुकसान नहीं होता था. कुछ समय बाद मुझे संडे के 12 बजे स्लॉट मिला. सीरियल हिट था तो चैनल ने मुझसे 7 लाख रुपये की डिमांड कर दी. मैं देता भी था लेकिन जब उन्होंने 10 लाख रुपये की डिमांड कर दी तब मैं इतने पैसे देने में सक्षम नहीं था. चैनल के अलााव भी मुझे चीजें देखनी होती थीं. तंग आकर मुझे सीरियल बंद करना पड़ा.’


यह भी पढ़ें: 


Bigg Boss OTT 2 के पहले ही नॉमिनेशन में ही कंटेस्टेंट्स ने निकाली भड़ास, फुकरा इंसान ने किसे कहा मंद बुद्धि?