TRP List: ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा" इन दिनों विवादों में बना है. दरअसल, शो में काम कर चुके कुछ एक्टर्स ने शो के मेकर्स असित मोदी पर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने तो असित मोदी के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई थी. उन्होंने शो के मेकर असित मोदी और ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी पर कई संगीन इल्जाम लगाए.


वहीं विवादों के बीच शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी को काफी फायदा मिल रहा है. शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में बना हुआ है. 24 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कौनसा शो किस नंबर पर बना हुआ है.


अनुपमा को मिली कौनसी रेटिंग?


अनुपमा ने फिर से बाजी मार ली है. अनुपमा पहले नंबर पर आ गया है. अनुपमा को 2.9 रेटिंग मिली है. शो में इन दिनों खूब ड्रामा दिखाया जा रहा है. अनुपमा के अमेरिका जाने में सिर्फ 5 दिन बचे हैं. वहीं कपाड़िया और शाह हाउस में हंगामे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.


किस नंबर पर कौनसा शो?


वहीं दूसरे नंबर की पॉजिशन की बात करें तो इस पर भी राजन शाही का ही शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है'' बना हुआ है. तीसरे नंबर पर 'गुम हैं किसी के प्यार में' है. शो में जल्द ही नील भट्ट और आयशा सिंह दिखाई नहीं देंगे. वहीं चौथे नंबर पर 'ये है चाहतें' और पांचवे नंबर पर है फेवरेट सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'. 


वहीं 6th नंबर पर इमली है. सातवें नंबर पर निहारिका चौकसी का शो फालतू है. आठवें नंबर पर शाइनी दोशी का पंड्या स्टोर है. बता दें कि इस शो में भी आए दिन खूब ड्रामे देखने को मिलते हैं. शो की कहानी हंगामे से भरपूर है. वहीं 9th नंबर पर भाग्य लक्ष्मी है और दसवें नंबर पर कुंडली भाग्य.


 


ये भी पढ़ें- संजीता भट्टाचार्य को मिला शाहरुख की फिल्म में ब्रेक, बताया सेट पर कैसा है किंग खान का बर्ताव