MTV Splitsvilla 14 Urfi Javed: टीवी रिएलिटी शो‘स्प्लिट्सविला 14’ पिछले काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ‘स्प्लिट्सविला 14’ (MTV Splitsvilla 14) को एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं. लेकिन शो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) की धमाकेदार एंट्री के बाद से इसकी टीआरपी और भी बढती नजर आ रही हैं. ‘स्प्लिट्सविला 14’से उर्फी जावेद हमेशा चर्चा में बनी हुई हैं. अब शो से उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं.


दरअसल, 'स्प्लिट्सविला 14' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में उर्फी जावेद और कशिश ठाकुर एक दूसरे से बहुत लड़ते हुए नजर आ रहे है. शो का ये प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया है.  इस प्रोमो वीडियो के सामने आने के बाद उर्फी जावेद के फैंस के बीच हलचल मच गई, क्योंकि उर्फी जावेद और कशिश ठाकुर की जोड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा था. 


वीडियो में उर्फी जावेद और कशिश ठाकुर आपस में लड़ते हुए अपने रिलेशन को तोड़ने की बात करते दिख रहे हैं. शो के इस प्रोमो वीडियो पर उनके फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि उर्फी जावेद ने शो में आते ही धमाल मचा दिया था.शुरुआत में ही उनकी कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई हो गई थी. इसके अलावा उन्होंने कशिश ठाकुर को अपना पार्टनर भी बना लिया था. इतना ही नहीं दोनों अक्सर साथ में नजर भी आते थे और उनकी जोड़ी को पसंद किया जाने लगा था. इस दौरान उर्फी और कशिश ठाकुर की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. अब उनके बीच आई इस दूरी ने फैन्स को भी निराश कर दिया है.






बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेस को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनके अजीबो गरीब ड्रेस हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उर्फी राइटर चेतन भगत पर दिए अपने बयान को लेकर भी काफी विवादों में रही हैं.


'अगली बार हमें चेक करना होगा...', प्रेग्नेंसी की खबरों पर Rubina Dilaik ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर लिखी ये बात