Nora Fatehi On Her Breakup: टीवी रिएयलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) सीजन खत्म हो चुका है. शो पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहा है. झलक दिखला जा 10 के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंटट ने शो के जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही के सामने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर स्टेज पर आग लगा दी थी. वहीं शो में टीवी एक्ट्रेस सृति झा ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया था. हालांकि सृति के इस परफॉर्मेंस को देख नोरा फतेही को अपने ब्रेकअप का दर्द याद आ गया था.


दरअसल, शो के फिनाले एपिसोड में सृति झा ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर नोरा के सॉन्ग 'बड़ा पछताओगे' के फीमेल वर्जन पर परफॉर्म किया था. सृति का ये परफॉर्मेंस काफी इमोशनल था, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए थे.  सृति के इस परफॉर्मेंस ने नोरा फतेही को उनके अतीत की याद दिलवा दी. इस बात की खुलासा खुद नोरा ने शो के दौरान भी किया .


सृति के दर्द और इमोशन से भर परफॉर्मेंस को देखने के बाद नोरा ने अपने ब्रेकअप के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब मैं बड़ा पछताओगे गाने की शूटिंग कर रही थीं उस समय मैं ब्रेक-अप से उभरने की कोशिश कर रही थीं. नोरा आगे यह भी कहती हैं कि सभी लड़कियां अपने जीवन में कम से कम एक बार ब्रेकअप से जरूर गुजरती हैं.






नोऱा ने शो के दौरान बताया कि ब्रेकअप का समय मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था और मैं इस दर्द से टूट भी गई थी. एक्ट्रेस ने आगे अपनी बात पूरी करते हुए यह भी बताया कि इस ब्रेकअप ने मुझे बदल दिया था. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोरा फतेही एक्टर अंगद बेदी को डेट कर रही थी, लेकिन अंगद ने नेहा धूपिया संग शादी कर ली थी. जिसके बाद नोरा टूट गई थीं.






वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा हाल ही में आयुष्मान खुराना संग आइटम नंबर सॉन्ग में नजर आई हैं. वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस वोजॉन अब्राहम, शहनाज गिल और रितेश देशमुख के साथ एक फिल्म में जल्द ही नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें: 'अगली बार हमें चेक करना होगा...', प्रेग्नेंसी की खबरों पर Rubina Dilaik ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर लिखी ये बात