पिछले 30 सालों से ज़ी टीवी भारतीय युवाओं को अपना सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए एक ग्लोबल मंच उपलब्ध करा रहा है. इस चैनल के सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस ने जब साल 2009 में अपनी शुरुआत की, तो इसने देश में डांस की एक नई क्रांति ला दी थी. बीते 13 वर्षों में इस शो ने डांस को लेकर इंडिया की सच्ची लगन दिखाई. अपने दर्शकों को कुछ आकर्षक टीज़र्स के जरिए इस साल के जबर्दस्त टैलेंट की झलक दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में देश के सबसे यंग डांसिंग टैलेंट की खोज के लिए अपने टॉप-रेटेड रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 की शुरुआत की है.

इस शो के लॉन्च से ही दर्शक हर हफ्ते यंग डांसिंग टैलेंट्स के शानदार एक्ट्स का जमकर मजा ले रहे हैं. इस शनिवार भी दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी, जहां शादी स्पेशल एपिसोड में डीआईडी लिटिल मास्टर्स के कंटेस्टेंट्स कुछ शानदार एक्ट्स लेकर आएंगे. शूटिंग के दौरान हमारे जजों के पति और पत्नियों को स्पेशल गेस्ट्स के रूप में आमंत्रित किया गया था, हालांकि मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार नहीं आ सके थे. लेकिन उन्होंने एक प्यारे वीडियो संदेश के जरिए मौनी को एक सरप्राइज़ दिया और हमें कहना पड़ेगा कि इस मैसेज ने मौनी को वाकई इमोशनल कर दिया. असल में मौनी ने शूटिंग के दौरान बताया था कि वो सेट पर अपने पति को कितना मिस करती हैं, लेकिन लगता है कि उनके पति ने भी उन्हें निराश नहीं किया और इस सरप्राइज़ वीडियो ने मौनी की आंखों में आंसू ला दिए.

इस वीडियो में सूरज ने कहा, ‘‘मैं 4 साल पहले अपने दोस्तों की पार्टी में मौनी से मिला था. वो इतनी खूबसूरत दिख रही थीं कि मैं उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाया. मेरे एक दोस्त ने उनके साथ बात शुरू करने में मेरी मदद की और फिर हमने एक दूसरे को अपने नंबर दे दिए. धीरे-धीरे हम डेटिंग करने लगे और एक दिन जब मौनी, मैं और कुछ दोस्त एक वेकेशन पर गए, तो हमने मौनी के लिए एक छोटा-सा सरप्राइज प्लान किया था. उन्हें नहीं पता था कि मैं उन्हें प्रपोज़ करने वाला हूं. मैंने बैकग्राउंड में उनके लिए उनका फेवरेट गाना लगाया और फिर खूबसूरत सनसेट के बैकड्रॉप में मैंने उन्हें प्रपोज़ किया. हमारी शादी को तीन महीने हो चुके हैं और मैं कहना चाहूंगा कि उनके साथ होना बड़ा खुशनुमा एहसास है.‘‘

मौनी ने कहा, ‘‘सूरज से मिलने से पहले मैं थोड़ी गुमसुम रहती थी, लेकिन उन्होंने मुझे जिंदगी जीने का सही रास्ता दिखाया. उन्होंने मुझे बताया कि मुझे अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा और इस पल में रहकर इसका जादू महसूस करना होगा. मुझे लगता है कि उन्होंने ही मुझे जिंदगी के असली जादू से मिलवाया. मैं अपनी जिंदगी में उन्हें पाकर बहुत आभारी महसूस करती हूं. वो मेरे सच्चे जीवन साथी हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं.‘‘

जहां मौनी के पति की इस खास मौजूदगी को मिस नहीं किया जा सकता, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड कंटेस्टेंट नोबोजीत की जबर्दस्त परफॉर्मेंस का भी मजा लीजिए, जिसमें वो रिवर्स यानी उल्टी दिशा में बड़ा अचूक डांस करेंगे. इसके अलावा, इस वीकेंड इस शो में एक बड़ा रोमांचक एलिमेंट रोबांबो भी पेश किया जाएगा! यह रियलिटी शो पर अपनी तरह का पहला रोबोट होगा, जो न सिर्फ कंटेस्टेंट्स, दर्शकों और जजों से बात करेगा, बल्कि उनका मनोरंजन भी करेगा.

 डीआईडी लिटिल मास्टर्स 5 का ये एपिसोड आप इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर देख सकते हैं.

Salman Khan Look: सलमान खान की अगली फिल्म से सामने आया उनका खूंखार लुक, लंबे बाल और चेहरे पर दिखा तेज गुस्सा

Shilpa Shetty के मुंह बोले भाई संग रोमांस करती नजर आईं Esha Gupta, मेरी जान पर एक्ट्रेस ने दिखाईं कातिल अदाएं