Rajiv Adatia-Esha Gupta Romantic Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता हाल ही में शिल्पा शेट्टी के मुंह बोले भाई राजीव के साथ लेटेस्ट वीडियो में रोमांस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो में राजीव और ईशा की कैमिस्ट्री देखने लायक है. जिस तरह ईशा गुप्ता अपनी कातिल अदाओं से राजीव को चौकाने में लगी हैं, तो वहीं उनकी इन कातिल अदाओं को देखने के बाद केवल राजीव ही नहीं बल्कि दर्शक भी उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. आलिया भट्ट की धमाकेदार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के सुपरहिट सॉन्ग मेरी जान पर ईशा गुप्ता ने राजीव के साथ रील बनाकर शेयर की है.








इस बात से तो आप सभी वाकिफ होंगे कि राजीव अदातिया बिग बॉस में आने से पहले भी बॉलिवुड में खूब मशहूर थे. बेशक दर्शकों के बीच वह पॉपुलर कम थे लेकिन माया नगरी में उनकी खूब चलती है. ऐसे में बिग बॉस में आने के बाद मिली पॉपुलैरिटी से ही राजीव की खूब फैन फॉलोइंग बड़ी है. ऐसे में ईशा के साथ राजीव का यह रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

 



 

ईशा गुप्ता ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो देख रहे दर्शक लगातार लाइक और कमेंट की बरसात किए जा रहे हैं. केवल दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई नामी चेहरे ईशा गुप्ता की इस वीडियो पर कमेंट करते दिखे हैं. रिचा शर्मा से लेकर अमित सोबती तक ने एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है, साथ ही राजीव के एक्सप्रेशन देख फिल्मी सितारों के साथ साथ फैंस भी खूब हंसे हैं. कुछ ही मिनटों में इस वीडियो पर लाखों व्यूज सा चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें-