Dance Deewane Juniors: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. हाल ही में वो फिल्म के प्रमोशन के लिए कलर्स टीवी के डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की. इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर की मां अभिनेत्री नीतू कपूर के साथ कई हिट गानों पर डांस किया.

नीतू कपूर और रणवीर सिंह के डांस का वीडियो कलर्स टीवी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में रणवीर सिंह 'एक मैं और एक तू' और 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों' जैसे पुराने हिट गाने पर नीतू कपूर के साथ थिरकते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद रिद्धिमा कपूर साहनी भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाईं. उन्होंने रणवीर सिंह और अपनी मां के डांस वीडियो पर कमेंट किया, "ये तो बहुत प्यारा है." इसके साथ उन्होंने दिल का इमोजी भी लगाया.

 

आपको बता दें कि रणवीर डांस दीवाने के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड पर शो में शामिल हुए. लेकिन शो के दौरान उनकी मस्ती के पल अब लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. बता दें कि नीतू कपूर इस शो में जज की भूमिका निभा रही हैं. वहीं बात करें रणवीर सिंह के फिल्म कि तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. 

पहले दिन कितनी कमा पाई 'जयेशभाई जोरदार'

'जयेशभाई जोरदार' ने ओपनिंग डे पर शुक्रवार को महज़ 3.25 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है. ये कमाई फिल्म को लेकर देखे जा रहे बज़ के मुताबिक नहीं है. पिछले कुछ दिनों से रणवीर सिंह फिल्म के प्रमोशन का सारा ज़िम्मा अपने कंधे पर उठाए नज़र आ रहे थे, बावजूद इसके पहले दिन लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

Salman Khan Look: सलमान खान की अगली फिल्म से सामने आया उनका खूंखार लुक, लंबे बाल और चेहरे पर दिखा तेज गुस्सा

Shilpa Shetty के मुंह बोले भाई संग रोमांस करती नजर आईं Esha Gupta, मेरी जान पर एक्ट्रेस ने दिखाईं कातिल अदाएं