Minissha Lamba On Sajid Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक बार फिर मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने भारत समेत पूरी दुनिया में इस मूवमेंट के फेल होने पर अपनी राय दी है. साथ ही उन्होंने फिल्ममेकर साजिद खान को 'क्रीचर' (Creature) कहते हुए एक बार फिर गुस्सा जाहिर किया है. बता दें कि, मिनिषा लांबा ने साल 2018 में साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. 


मिनिषा ने साजिद को कहा क्रिचर
हाल में इंडियन एक्प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में मिनिषा लांबा ने साजिद खान को क्रिचर कहकर अपनी भड़ास निकाली. बता दें कि, फिल्म मेकर साजिद इन दिनों टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 14' में नजर आए थे. साजिन शो से निकाले जा चुके हैं. साजिद पर साल 2018 में फिल्म इंडस्ट्री से कई फीमेल एक्ट्रेस ने मीटू आंदोलन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे.  


'उसके बारे में बात मत करो'
इंटरव्यू के दौरान मिनिषा लांबा से जब साजिद खान और मीटू मूवमेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मीटू मीवमेंट दुनिया भर में महिलाओं के मुद्दे उठाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है. ये आंदोलन एक क्रांति थी जिसे होना ही था. ये घटना सिर्फ होने के का इंतजार कर रही थी. जिस प्राणी (साजिद खान) के बारे में आप बात कर रहे हैं, उसके बारे में जितना कम बात हो उतना अच्छा है."


बिग बॉस से बाहर हो गए थे साजिद
बता दें कि, हाल में साजिद खान ने बिग बॉस 16 से अपनी मर्जी से एक्जिट ले लिया था. शो से विदाई लेते हुए साजिद खान भावुक हो गए और हाथ जोड़ते कहा था कि, “जिस किसी से भी मेरे  झगड़े हुए हो, हाथ जोड़के माफ़ी मांगता हूं, लेकिन आप लोगो का बहुत सपोर्ट रहा. फिल्म मेकर ने अपकमिंग फिल्म '100 परसेंट' की शूटिंग के लिए एक्टिज लिया था. 


कुछ ऐसा रहा मिनिषा लांबा का बॉलीवुड करियर
फिल्मों से दूर मिनिषा लांबा ने साल 2005 में शूजीत सरकार की फिल्म से डेब्यू किया था. बाद में वह 'हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'बचना ऐ हसीनों', 'किडनैप' और 'भेजा फ्राई 2' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। मिनिषा रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 8' का भी हिस्सा रही हैं. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘सुन रहे हो एक्टर्स’... ‘बिग बॉस 16’ में प्रियंका चाहर चौधरी की फीस डबल होने पर Arjun Bijlani ने दिया ये रिएक्शन