Arjun Bijlani On Priyanka Chahar Fees Hike: ‘उड़ारियां’ (Udaariyaan) फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. प्रियंका शुरू से ही फाइनलिस्ट के रूप में देखी जा रही हैं. हाल ही में, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि प्रियंका चाहर ने ‘बिग बॉस’ में अपनी फीस बढ़ा ली है. इन खबरों के सामने आने के बाद अब टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने रिएक्शन दिया है.


प्रियंका की फीस हाइक करने पर अर्जुन ने दिया रिएक्शन
अर्जुन बिजलानी ने उन रिपोर्ट्स पर रिएक्शन दिया है, जिसमें कहा गया कि प्रियंका चाहर ने शो के बीच में अपनी फीस बढ़ा ली है. अब वह सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) से भी ज्यादा फीस ले रही हैं. इस पर एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, “थैंक्स मुझे बताने के लिए कि शो के बीच में फीस हाइक होती है और भी डबल, सुन रहे हो एक्टर्स.”



कई बार अर्जुन को मिला ‘बिग बॉस’ से ऑफर


बता दें कि हर साल जब भी ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स को लेकर बज होता है, तब अर्जुन बिजलानी का भी नाम सामने आता है. अर्जुन के फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन को कई बार शो से ऑफर भी मिल चुका है, लेकिन उन्होंने कभी एक्सेप्ट नहीं किया. अब अर्जुन के इस ट्वीट को देखकर लगता है कि फीस हाइक के बाद अर्जुन भी शो में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.


प्रियंका चाहर की फीस


प्रियंका चाहर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. कहा जा रहा है कि, शो में यूं तो सबसे ज्यादा फीस ‘इमली’ (Imlie) फेम सुंबुल तौकीर को मिल रही थी, लेकिन शो में वह ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, इसलिए उनकी फीस हाफ कर दी गई है. उन्हें पहले 11 लाख रुपये प्रति हफ्ते मिल रहे थे. वहीं, प्रियंका को 5 लाख रुपये प्रति वीक मिलता था, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अब प्रियंका को 10 लाख रुपये प्रति वीक मिल रहा.


यह भी पढ़ें- फैशन नहीं, एक्टिंग के दम पर सक्सेसफुल होना चाहती थीं Uorfi Javed, सिर्फ इस वजह से छोड़ दिया था TV