Mika Di Voti Show Finale: टीवी पर इन दिनों पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपने स्वयंवर 'मीका दी वोट्टी (Swayamvar Mika Di Vohti)'  को लेकर चर्चा में हैं. मीका अपनी बीबी तलाश करने टीवी पर कई सुंदरियों से डेटिंग कर रहे हैं. शो का जल्द ही फिनाले होने वाला है. इस बीच खबर है कि, एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chabara) की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) इस शो की विनर बन सकती हैं. इसके चलते आंकाक्षा बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खबर है कि मीका ने आकांक्षा को अपनी दुल्हनियां चुन लिया है. सोशल मीडिया पर लोग मीका सिंह (Mika Singh Troll) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri Troll) की शादी को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इनमें कुछ लोग मीका और आकांक्षा को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ दोनों को परफेक्ट कपल बता रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक स्वयंवर के फाइनल एपिसोड में दोनों के शादी न करने की खबर है.





दरअसल, कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि 'स्वयंवर मीका दी वोट्टी' (Swayamvar Mika Di Vohti) में पहुंची आकांक्षा पुरी मीका सिंह (Mika Singh) की दुल्हनिया बनने वाली हैं. आखिरकार, मीका सिंह ने आकांक्षा को अपना हमसफर चुन लिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के लिए बधाइयों का तांता लग गया. 






दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इस दौरान आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह के नाम की मेहंदी लगवाई थी. यही नहीं आकांक्षा ने मीका सिंह के साथ संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया. फैंस ये सब देख खुश हो रहे थे. स्वयंवर देखने वालों को लगा कि दोनों सचमुच शादी करेंगे. 









दोनों की शादी की रस्मों ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि फिनाले में दोनों ने शादी नहीं की है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग दोनों को ट्रोल करने लगे वहीं ज्यादातर ने आकांक्षा को मीका के लिए बेस्ट पार्टनर बताया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे फ्लॉप रियलिटी शो बता रहे हैं. 






कुछ ट्रोल आकांक्षा पुरी और मीका सिंह की शादी के ढोंग कह रहे हैं. हालांकि कुछ लव कपल के लिए भरपूर प्यार बरसा रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीका सिंह की शादी ट्रेंड कर रहा है. 






एक यूजर ने आकांक्षा पुरी और मीका सिंह को ट्रोल करते हुए लिखा. मीका सिंह शादी के लिए तुमको बधाई हो. तुमने भारत की जनता को बड़ी ही आसानी से बेवकूफ बना लिया.






वहीं एक फैन ने लिखा, ये तो अच्छा हुआ कि पारस छाबड़ा ने आकांक्षा पुरी को छोड़ दिया. ये क्या मजाक चल रहा है. लोग आकांक्षा को फेक बता रहे हैं. वहीं एक ने लिखा कि, मीका सिंह की जो बची हुई इज्जत थी वो भी चली गई. 






बता दें कि, मीका सिंह और आकांक्षा पुरी एक-दूसरे को करीब 14 साल से जानते हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं. मीका दी वोट्टी शो में आकांक्षा ने ग्रैंड एंट्री मारी थी और पंजाबी सिंगर के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था. आकांक्षा के शो में आने पर लोगों को यकीन हो चला था कि अब मीका को अपनी वोट्टी मिल जाएगी लेकिन यहां भी सेलेब्स ने दर्शकों के साथ धोखा कर दिया.






ये कोई नई बात भी नहीं है. इससे पहले भी राखी सावंत (Rakhi Sawant), रतन सिंह राजपूत (Ratan Singh rajput) जैसे सितारों ने भी स्वयंवर तो रचाया लेकिन असल में शादी नहीं की थी. 


Mika Di Vohti: 'स्वयंवर' में इस लड़की की खूबसूरती पर लट्टू हुए मीका सिंह, जानिए Prantika Das आखिर हैं कौन?


Mika Di Vohti Finalist: तो क्या आकांक्षा पुरी बनेंगी मीका सिंह की दुल्हनिया? टॉप थ्री में पहुंचीं ये फाइनलिस्ट